18 साल की उम्र में गायिका ने घरवालों के खिलाफ रचाई शादी, 1 साल में ही मुस्लिम एक्टर से टूटा रिश्ता,9 साल बाद.. | 18 year singer got married against her family, relationship with a Muslim actor broke within 1 year - Hindi Oneindia
Oneindia App Download

18 साल की उम्र में गायिका ने घरवालों के खिलाफ रचाई शादी, 1 साल में ही मुस्लिम एक्टर से टूटा रिश्ता,9 साल बाद..

Google Oneindia News

Sunidhi Chauhan Controversy: बॉलीवुड की हसीन दुनिया में सिर्फ़ रंगीन नज़ारा ही नहीं, गमगीन ज़िंदगी की भी कहानी छुपी रहती है। आज हम आपको एक ऐसी 40 वर्षीय ऐसी सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी आवाज़ा के जादू से लोगों का दिल तो जीता लेकिन अपने सीने में काफ़ी दर्द छुपाए रखी।

वन इंडिया हिंदी से बॉलीवुड पीआरओ ब्रजेश महर ने ख़ास बातचीत की, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की दुनिया भले ही लोगों का मनोरंजन कराती है। लेकिन दर्शकों को यह नहीं पता होता है कि जो पर्दे पर मुस्कुरा रहा है। पर्दे के पीछ उनकी ज़िंदगी कितना गमज़दा है।

Sunidhi Chauhan Controversy

बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने हुनर के बल पर शोहरत की बुलंदी तो छू ली, लेकिन उनका अतीत काफी दर्द भरा रहा है। सिनेमा जगत में जादुई आवाज़ के लिए सुनिधि चौहान को जाना जाता है। लेकिन उनके अतीत पर भी चर्चा होती है तो लोग मायूस हो जाते हैं।

सुनिधि चौहान को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने दूरदर्शन के रियलिटी सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' से म्यूज़िक इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। दिवंगत अभिनेत्री तबस्सुम ने उन्हें गाने की दुनिया से वाकिफ़ कराया था।

11 साल की उम्र में सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड जगत में पहला गाना 'दीवानी लड़की देखो', उदित नारायण के साथ गाया था। आज की तारीख में वह 2 हज़ार से ज्यादे गाने गा चुकी हैं। जिनमें हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाएं शामिल हैं।

इंडस्ट्री के लोग बताते हैं कि सिंगिग में जितनी वह कामयाब हुईं, उतनी निजी ज़िंदगी में नाकामयाब रहीं। 18 साल की उम्र में उन्हें बॉबी खान (एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर) से प्यार हो गया था, इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि उन्होंने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी रचा ली।

दोनों के रिश्ते में मज़हब की दीवार थी, लेकिन सुनिधि ने अपने माता-पिता के फ़ैसले के खिलाफ शादी रचा ली।वहीं उनके पति बॉबी खान ने अपने परिवार वालों के सामने प्रेम से हार गए। साल 2000 में हुई शादी महज़ एक साल ही चली। शादी ख़त्म होने के बाद सुनिधि ने अपने करियर पर फोकस किया और सिंगिग में व्यस्त हो गईं।

19 साल की उम्र में प्रेम का दर्द झेल चुकी सुनिधि के दिल में दोबारा इश्क ने दस्तक दी और 24 अप्रैल 2012 उन्होंने म्यूजिक कंपोजर हितेश के साथ दूसरी शादी रचाई। हितेश और सुनिधि को एक बेटा भी है। पहला रिश्ता ख़त्म होने पर माता-पिता की नाराज़गी को लेकर सुनिधि चौहान कई बार अपने दर्द सार्वजनिक कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार की यह खूबसूरत मॉडल हुई Love Jihad की शिकार, तनवीर ने यश बनकर प्यार में फंसाया, गन्दा काम कर किया ऐसा हालये भी पढ़ें:बिहार की यह खूबसूरत मॉडल हुई Love Jihad की शिकार, तनवीर ने यश बनकर प्यार में फंसाया, गन्दा काम कर किया ऐसा हाल

English summary
18 year singer got married against her family, relationship with a Muslim actor broke within 1 year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X