करिश्मा कपूर से कितने छोटे हैं अभिषेक बच्चन? क्या जया बच्चन ने उम्र के चलते Karisma के साथ किया था ऐसा काम | abhishek bachchan age gap with ex girlfriend karisma kapoor jaya bachchan do thi thing with couple - Hindi Oneindia
Oneindia App Download

करिश्मा कपूर से कितने छोटे हैं अभिषेक बच्चन? क्या जया बच्चन ने उम्र के चलते Karisma के साथ किया था ऐसा काम

Google Oneindia News

Karisma Kapoor and Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के चलते फेमस हैं बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। एक समय पर वह लोगों के दिलों पर राज करती थीं। उन्होंने कई बड़े एक्टरों के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ
करिश्मा कपूर आज भले ही फिल्मों से दूर हो गई हैं लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेसफुल रही है। लड़के उनकी सुंदरता के चलते उन पर मर मिटने को तैयार रहते थे। करिश्मा कपूर ने कई मर्दों के दिलों पर राज किया लेकिन वह अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश नहीं रह पाईं।

Karisma Kapoor

करिश्मा कपूर की दर्दनाक शादी
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। उनके लिए ये शादी ही उनके लिए दर्दनाक बन गई थी। कहते हैं कि शादी की पहली ही रात पर करिश्मा कपूर को अपने पति संजय कपूर की असलियत पता चल गई थी।

'मेरे पेट में बच्चा था, मेरी सास ने मुझे पीटा और पति के भाई ने.....', करिश्मा कपूर का छलका दर्द'मेरे पेट में बच्चा था, मेरी सास ने मुझे पीटा और पति के भाई ने.....', करिश्मा कपूर का छलका दर्द

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई
आपको बता दें कि संजय कपूर से शादी करने से पहले करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन के साथ सगाई हो गई थी लेकिन फिर अचानक ही उनकी सगाई टूटने की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था। लोगों ने उम्मीद कर ली थी कि करिश्मा कपूर ही बच्चन परिवार की बहू बनेंगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका और अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूट गई।

ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन की शादी
अभिषेक बच्चन फिलहाल अपनी पत्नी पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ काफी खुश हैं। दोनों की एक 12 साल की बेटी आराध्या बच्चन भी हैं। आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने पति से करीब ढाई साल बड़ी हैं। कहते हैं कि उम्र में पति से बड़े होने के चलते ही सास जया बच्चन बहू ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं। जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बनें।

अभिषेक बच्चन से उम्र में बड़ी थीं करिश्मा कपूर
वहीं अभिषेक बच्चन की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्स मंगेतर करिश्मा कपूर भी अभिषेक बच्चन से करीब 20 महीने यानी डेढ़ साल बड़ी थीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि करिश्मा कपूर के अभिषेक बच्चन से बड़े होने के कारण ही जया बच्चन को ये रिश्ता भी मंजूर नहीं था। वह नहीं चाहती थीं कि उनके घर की बहू उनके बेटे से उम्र में बड़ी हों।

जल्द ही 50 की होने वाली हैं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को हुआ था। वह इस समय 49 साल की हैं और जल्द ही 50 की होने वाली हैं। वहीं अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 में हुआ था और वह अभी 48 साल के हैं। करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया था।

ऐसे टूट गई थी अभिषेक और करिश्मा की सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन से रिक्वेस्ट पर ही बच्चन परिवार करिश्मा कपूर को बहू बनाने के लिए राजी हो गया था लेकिन सगाई के बाद ही कपल के साथ साथ दोनों परिवारों में अनबन शुरू हो गई थी जिसके कुछ समय बाद ये सगाई टूट गई।

इसे भी पढ़ेंः 5वीं पास हैं करिश्मा कपूर, फिर छोड़ दी थी पढ़ाई, तो क्या इसलिए बच्चन परिवार ने तोड़ दी थी सगाई या फिर....इसे भी पढ़ेंः 5वीं पास हैं करिश्मा कपूर, फिर छोड़ दी थी पढ़ाई, तो क्या इसलिए बच्चन परिवार ने तोड़ दी थी सगाई या फिर....

English summary
abhishek bachchan age gap with ex girlfriend karisma kapoor jaya bachchan do thi thing with couple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X