वो 'शापित' जहाज, जो गायब हो गया था 115 साल पहले, अब फिर सामने आई डरावनी तस्वीरें, जानिए सबकुछ! - cursed ship vanished 115 years ago found under sea in michigan usa adella shores ship bizarre news – News18 हिंदी
ajab-gajab
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
वो 'शापित' जहाज, जो गायब हो गया था 115 साल पहले, अब फिर सामने आई डरावनी तस्वीरें, जानिए सबकुछ!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / अजब गजब / वो 'शापित' जहाज, जो गायब हो गया था 115 साल पहले, अब फिर सामने आई डरावनी तस्वीरें, जानिए सबकुछ!

वो 'शापित' जहाज, जो गायब हो गया था 115 साल पहले, अब फिर सामने आई डरावनी तस्वीरें, जानिए सबकुछ!

शिप को पानी के नीचे से 115 साल बाद खोजा गया है. (फोटो: The Great Lakes Shipwreck Historical Society)
शिप को पानी के नीचे से 115 साल बाद खोजा गया है. (फोटो: The Great Lakes Shipwreck Historical Society)

एडेला शोर्स (Adella Shores) नाम की एक शिप का निर्माण 1894 में शोर्स लंबर कंपनी के द्वारा अमेरिका के मिशिगन में मौजूद जि ...अधिक पढ़ें

ऐसे कई समुद्री जहाज इतिहास में हुए हैं, जो पानी में डूब गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका. पर एक ऐसा भी जहाज रहा है, जो डूबा तो डूबा, पर शापित भी कहलाया. 115 साल पहले ये जहाज डूबा था, (Vanished ship found after 115 years) और अचानक से गायब हो गया. किसी को भी नहीं पता चला कि वो कहां गया है. पर अब, इतने सालों बाद उस जहाज का पता लग गया है और चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये जहाज अमेरिका के पास से गायब हुआ था. पर सवाल ये उठता है कि इस जहाज को शापित क्यों कहा जा रहा है?

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एडेला शोर्स (Adella Shores) नाम की एक शिप का निर्माण 1894 में शोर्स लंबर कंपनी के द्वारा अमेरिका के मिशिगन में मौजूद जिबराल्टर (Gibraltar, Michigan) में हुआ था. शिप का नाम, कंपनी के मालिक की बेटी के नाम पर रखा गया था. 735 टन की ये लकड़ी की ये स्टीमशिप जब निकली, तो उसपर 14 लोग सवार थे. 15 साल के दौरान ये 195 फीट लंबी शिप 2 बार और डूब चुकी थी. उस वक्त भी नाविकों को लगा था कि ये शिप शापित है.

cursed ship found under sea
शिप पर 14 लोग सवार थे, जब वो गायब हुई थी. (फोटो: The Great Lakes Shipwreck Historical Society)

1909 में हो गई थी गायब
29 अप्रैल 1909 को ये शिप मिनिसोटा के लिए रवाना हुई थी. तब उसके ऊपर नमक लादकर भेजा जा रहा था. पर 1 मई 1909 को शिप किसी की नजर में नहीं आई. अचानक से गायब हो गई. वो किसी को नहीं नजर आई. ये शिप मिशिगन के वाइटफिश पॉइंट, मिशिगन से गायब हुई थी. 2021 में 115 साल बाद शिप का मलबा 650 फीट नीचे समुद्र में मिला. ये उस जगह से करीब 64 किलोमीटर दूर मिला, जहां उसे आखिरी बार देखा गया था. ग्रेट लेक्स शिपरेक हिस्टोरिकल सोसाइटी की ओर से शिप का मलबा मिला.

शिप को क्यों माना जाता था शापित?
शिप को शापित इस वजह से माना जाता है क्योंकि जिस दौर में शिप का निर्माण हुआ, उस समय में नई शिप के ऊपर वाइन की बोतल तोड़ने का रिवाज हुआ करता था. शिप बनाने वाली कंपनी के मालिक और उनका परिवार शराब नहीं पीते थे, तो उन्होंने शराब की बोतल की जगह पानी की बोतल को शिप पर तोड़ा था. एडेला की बहन बेसी ने इस बोतल को तोड़ा था. बस तभी से लोगों का मानना है कि इसी कारण से शिप शापित हो गई थी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news