omicron की आहट के बीच चीन में COVID-19 Pandemic के 'भयंकर प्रकोप' का खतरा, हर दिन आ सकते हैं 6.30 लाख नए केस: स्‍टडी

omicron की आहट के बीच चीन में COVID-19 Pandemic के 'भयंकर प्रकोप' का खतरा, हर दिन आ सकते हैं 6.30 लाख नए केस: स्‍टडी

एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि अगर चीन में पाबंदियों को हटा दिया जाता है, तो उसे कोविड-19 महामारी के भंयकर प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है

Published: November 28, 2021 4:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

omicron, Covid19, COVID-19, COVID-19 pandemic, coronavirus New variant, coronavirus, china, omicron coronavirus variant,
The Chinese mainland recorded 101 confirmed COVID-19 cases on Sunday.

omicron, Covid19, COVID-19, COVID-19 pandemic, coronavirus New variant, coronavirus, china, omicron coronavirus variant, बीजिंग: चीन के अधिकतर हिस्सों को दुनिया के लिए बंद रखा गया है, क्योंकि एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि अगर पाबंदियों को हटा दिया जाता है, तो उसे महामारी के ‘भंयकर प्रकोप’का सामना करना पड़ेगा और रोजाना संक्रमण के 6.30 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते हैं. यह चेतावनी तब जारी हुई है, जब दुनिया के कुछ देशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार के मामले सामने आए हैं.

अनुसंधानकर्ताओं का आंकलन है कि अगर चीन भी अमेरिका की रणनीति को महामारी से निपटने में अपनाता है तो दैनिक मामलों की संख्या 6,37,155 हो सकती है, जबकि अगस्त में 1,50,098 मामले रोजाना आ रहे थे.

पेकिंग विश्वविद्यालय (peking university) के गणितज्ञों की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर चीन अन्य देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध को हटा देता है और कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार को कतई बर्दाश्त नहीं करने के रुख को छोड़ देता है तो देश में रोजाना 6,30,000 से अधिक मामले सामने आ सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया, आंकलन में खुलासा हुआ है कि भंयकर प्रकोप की संभावना है जिसका बोझ चिकित्सा प्रणाली नहीं उठा सकती.

चीन में शनिवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए, जिनमें से 20 मामले अन्य देशों से आए और बीजिंग सहित अन्य शहरों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. दुनिया के लिए महामारी शुरू होने से पहले चीन के वुहान शहर में वर्ष 2019 के अंत में कोविड का पहला मामला आया था. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन में अबतक कोविड-19 के 98,631 मामले आए हैं, जबकि 4,636 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 785 मरीज उपचाराधीन हैं.

चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा चाइना सीडीसी साप्ताहिक में प्रकाशित खबर के मुताबिक पेकिंग विश्वविद्यालय के चार गणितज्ञों ने कहा है कि चीन बिना प्रभावी टीकाकरण और विशेष इलाज के सभी आने जाने वालों के लिए पृथकवास की व्यवस्था करने के लिए तैयार नहीं है.

मौजूदा समय में विदेश से चीन आने वालों को निर्धारित होटलों में 21 दिनों तक पृथकवास में रहना पड़ता है. अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल, स्पेन और फ्रांस के अगस्त से अबतक के आंकड़ों का विश्लेषण कर वैज्ञानिकों ने आंकलन करने की कोशिश की कि चीन अगर इन देशों की तरह रणनीति अपनाए तो क्या प्रभाव पड़ेगा. अगस्त में इन सभी देशों में टीकाकरण की दर चीन से अधिक थी, साथ ही उच्च प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता के साथ-साथ चीन के मुकाबले कम जनसंख्या घनत्व था.

अनुसंधानकर्ताओं का आंकलन है कि अगर चीन भी अमेरिका की रणनीति को महामारी से निपटने में अपनाता है तो दैनिक मामलों की संख्या 6,37,155 हो सकती है, जबकि अगस्त में 1,50,098 मामले रोजाना आ रहे थे.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि अगर चीन ब्रिटेन और फ्रांस की रणनीति का अनुकरण करता है तो रोजाना क्रमश: 2,75,793 और 4,54,198 नए संक्रमण के मामले आ सकते हैं. हालांकि, अध्ययन में स्वीकार किया गया कि यह गणितीय गणना पर आधारित है और यात्रा प्रतिबंध हटाने के प्रभावों का आकलन करने के लिए कहीं जटिल और गतिशील मॉडल की जरूरत है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.