22 मार्च 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में : आईपीएल में क्या हुए बदलाव, कप्तान को मिली पावर? - daily newscast 22 march 2023 aaj ki taza khaber latest news in hindi | Navbharat Gold
कहानी आपकी लाइब्रेरी में जुड़ गयी है।
banner
banner
Today News in Hindi: आज है बुधवार , 22 मार्च और आप सुन रहे हैं प्राइम टाइम, डेली न्यूज़कास्ट। आइए जानते हैं इस वक्त की अहम सुर्खियां।
-'छतरी' बेचने वाली महिलाओं से ये कैसा डर?
आज नवरात्र के पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि, भोग, मंत्र और आरती
23 मार्च 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

आईपीएल में बहुत बड़ा बदलाव
आईपीएल 2023 में लागू होंगे नए नियम। कप्तान टॉस के बदल सकेंगे अपनी प्लेइंग इलेवन। कप्तान टॉस के लिए शीट लेकर आएंगे, टॉस जीतने या हारने के बाद क्या करना है, उसका फैसला वे तुरंत लेंगे। उसके बाद उन्हें कोई एक टीम शीट सौंपनी होगी, जो मैदान पर उतरेगी। अभी तक ये काम मैच से पहले ही होता था। इसके अलावा तय समय में पारी पूरी नहीं हुई या आखिरी ओवर समय रहते नहीं फेंकना शुरू किया तो प्रत्येक ओवर के लिए 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार फील्डर रखने की ओवर रेट पेनल्टी होगी। आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को होगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों के लोकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, हालात-तैयारियों की हुई समीक्षा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चला कि भारत में 1134 नए कोरोनो के मामले दर्ज किए गए। मौजूदा वक्त में 7,026 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई। इससे पहले 16 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों को चिट्ठी लिखी थी। मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को चिट्ठी लिखकर कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कहा था।


दिल्ली में एक बार फिर आया भूकंप
दिल्ली में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.7 मापी गई। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर गहराई में था। आसपास के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।

मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब दिल्ली में चलेंगी 'मोहल्ला बसें'
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को 2023-24 के लिए कुल 78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब दिल्ली में चलेंगी 'मोहल्ला बसें'। दिल्ली में हॉस्पिटल बेड 14 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किए जाएंगे। वहीं 38 नई एंबुलेंस चलाई जाएगी। 16 हजार 575 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र को दिए जाएंगे। यह अरविंद केजरीवाल सरकार का 9वां बजट है। मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत वित्त मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था।


5 अप्रैल तक जेल में रहेंगे आप नेता सिसोदिया
कथित शराब घोटाले में कम नहीं हो रहीं आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें। ईडी के केस में 5 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे। सिसोदिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जो केस दर्ज किया है उसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी और सीबीआई दोनों ने ही अलग-अलग मामले दर्ज कर रखे हैं।

अब अमृतपाल के समर्थन में आया खालिस्तान समर्थक पन्नू, दी धमकी
अमृतपाल सिंह के समर्थन में आया खालिस्तान समर्थक और 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन का प्रमुख गुरपतवंत पन्नू। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित किया हुआ। पन्नू ने मीडिया को ऑडियो मैसेज भेजा है, जिसमें कहा है कि अगर केंद्र सरकार, अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में कोई गलत कदम उठाती है या बेवजह हस्तक्षेप करती है, तो उसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार होंगे। साथ ही, उसने दिल्ली में 'अंधेरा' करने की चेतावनी देते हुए कहा, दिल्ली के पावर हाउस बंद कर दिए जाएंगे।

अमृतपाल के चार साथी भेजे गए जेल
लुधियाना से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चार साथियों को पुलिस ने पकड़ा, अजनाला थाने पर हमले वाली भीड़ में थे शामिल। लुधियाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी अमृतपाल के नजदीकी थे और ऑनलाइन वीडियो देखकर ही प्रभावित हुए थे।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी
यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार 5 आरोपियों नियाज अहमद, मोहम्मद शजर, कैस अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में किया पेश। सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राजस्था में क्यों मचा है बवाल?
राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर बवाल जारी। प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर पिछले कई दिनों से स्ट्राइक पर हैं। इमरजेंसी सर्विस बंद चल रही हैं और मरीज बेहाल हैं। राइट टू हेल्थ बिल के जरिए सरकार का उदेश्य है कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए मना नहीं किया जाएगा। अगर इमरजेंसी में कोई मरीज अपना खर्चा नहीं उठा पाएगा तो सरकार खर्च उठाएगी। ये नियम प्राइवेट हॉस्पिटल भी लागू होगा।

मद्रास HC में 4 न्यायाधीशों को पदोन्नत करने की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास HC में 4 न्यायाधीशों को पदोन्नत करने की सिफारिश की। आर शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमपरप्पन और के राजशेखर के नामों की सिफारिश की गई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एडवोकेट जॉन सत्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश दोहराए जाने के बावजूद केंद्र द्वारा कार्रवाई ना किए जाने पर चिंता जताई।

Delhi Budget 2023: कैलाश गहलोत विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं
दिल्ली सरकार के वित्र मंत्री कैलाश गहलोत पेश कर रहे हैं बजट। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का 2023-24 का 78,800 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.69% की वृद्धि की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली की परकैपिटा इनकम 14.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। वित्त मंत्री ने कहा- साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को ये बजट समर्पित करता हूं। साथ ही कहा कि मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो ज्यादा खुशी होती। जब भगवान श्री राम वनवास गए थे, तब भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊं रखकर राज किया था। वैसे ही मैं काम करूंगा। अगला बजट मनीष सिसोदिया ही पेश करेंगे।

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग और दूतावास के बाहर कम की गई सुरक्षा व्यवस्था
भारत में ब्रिटिश उच्चायोग और दूतावास के बाहर कम की गई सुरक्षा व्यवस्था। खबर है कि करीब 12 बैरिकेडिंग्स कम कर दिए गए हैं। मामले के जानकार लोगों का कहना है कि ऐसा भारत ने बुधवार को लंदन में भारतीय हाईकमीशन के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन और तिरंगे के अपमान के बदले में किया है। चाणक्यपुरी राजनयिक एन्क्लेव में शांतिपथ और राजाजी मार्ग स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास पर यूके मिशन के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं। हालांकि, हाई कमिशन में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कमी की कोई खबर नहीं है।

अजमेर के मेले में अचानक से गिरा ड्राप टावर झूला, 11 घायलों का इलाज जारी
राजस्थान के अजमेर में लगे मेले में मंगलवार को ड्राप टावर राइड, केबल टूटने की वजह से अचानक नीचे आ गिरी। हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। याद दिला दें, ऐसा ही हादसा पिछले साल दशहरा पर पंजाब में भी हुआ था, जहां बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए थे।

दिल्ली बजट का खाका
दिल्ली सरकार के बजट में 3,500 करोड़ रुपये दिल्ली की बस योजनाओं के लिए प्रस्तावित किये गए। स्थानीय निकायों को 8,241 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस साल के अंत तक 1600 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली को मिलेंगी। यमुना साफ करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की क्षमता बढ़ाई जाएगी। सभी कॉलोनियों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। MCD के साथ मिलकर 3 कचरे के पहाड़ों की समस्या से निपटेगी। इस साल 26 नए फ्लाईओवर, अंडरपास और ब्रिज बनाएंगे। मौजूदा 57 बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन करेंगे। दिल्ली में 3 कूड़ों के पहाड़ खत्म करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तजिनक पोस्टर लगाए गए
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तजिनक पोस्टर लगाए गए। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 प्राथमिकी दर्ज की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- इन पोस्टरों पर लिखा था, "मोदी हटाओ-देश बचाओ।" पूरे शहर में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जांच में पता चला है कि इन पोस्टरों में प्रिंटिंस प्रेस की जानकारी नहीं है। आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकलते हुए एक वैन से भी पोस्टर जब्त किए गए।
यूक्रेन पर चीन का प्लान चलेगा या होगा फेल?
क्या गर्भ में ही बच्चों को सिखाए जा सकते हैं संस्कार?


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर थर्ड फ्रंट के लिए कवायद शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर थर्ड फ्रंट के लिए कवायद शुरू। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी जोर-शोर से जुट गई हैं। तीन दिन पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने ओडिशा का रुख किया है। ममता बुधवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलेंगी। इससे पहले ममता जगन्नाथ पुरी जाएंगी। वे वहां पूजा अर्चना करेंगी।

भूकंप से अफगानिस्तान, पाकिस्तान में भारी नुकसान
भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है। अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में 2 औरतों समेत 11 लोग भूकंप की वजह से मार गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में 160 लोग जख्मी भी हुए हैं।

SC बिलकिस बानो रेप केस की सुनवाई के लिए नई बेंच बनाने तैयार
सुप्रीम कोर्ट बिल्किस बानो केस में 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई बेंच बनाने को तैयार। इसके पहले दिसंबर 2022 में नई बेंच बनाने की बार-बार अपील करने पर CJI नाराज गए थे। उन्होंने कहा था कि मामले में जल्द सुनवाई नहीं होगी, परेशान न करें।


31 मार्च तक रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक
बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक रविवार को भी खुली रहेंगी। RBI ने बैंकों को अपनी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का दिया आदेश। आप रविवार को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। RBI ने यह निर्णय फाइनेंशियल एनुअल क्लोजिंग के चलते लिया है। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस महीने की 31 तारीख को खत्म हो जाएगा। इसलिए RBI ने बैंकों से कहा है कि इस महीने के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस 31 मार्च तक सेटल हो जाने चाहिए।

MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
MCD की स्टैंडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव कराने के मेयर के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इसके पहले हाईकोर्ट ने 26 फरवरी को मेंबर्स के चुनाव पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने बैलट पेपर, जरुरी डाक्यूमेंट्स और सदन की CCTV सुरक्षित रखने के आदेश दिए थे। जस्टिस गौरांग कांत ने कहा-पिछले मतदान के रिजल्ट की घोषणा किए बिना दोबारा इलेक्शन की घोषणा करना नियमों का उल्लंघन है।

डिफेंडिंग चैम्पियन निखत जरीन क्वार्टर फाइनल में
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन, नीतू घणघस और मनीषा मौन महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन निखत ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में मैक्सिको की फातिमा हेरेरा को सर्वसम्मत निर्णय से आसानी से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में निखत का सामना थाईलैंड की छूथमेत रक्षत से होगा।


IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक सीरीज में दो मुकाबले हुए हैं, दोनों टीमों ने 1-1 मैच जैते हैं। यदि भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो कंगारुओं से छठी होम सीरीज जीत लेगा। जबकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम निर्णायक मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज गंवा देगी।

लंदन में हुआ एंटी खालिस्तान प्रदर्शन
लंदन में हुआ एंटी खालिस्तान प्रदर्शन, भारतीयों ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए। दरअसल, खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के एक्शन के खिलाफ लंदन के भारतीय हाईकमीशन में खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी और तिरंगा उतारने की कोशिश की था। इसके विरोध में मंगलवार को भारतीयों ने एंटी-खालिस्तानी प्रदर्शन किया। भारतीयों ने एकजुटता दिखाते हुए इंडियन हाईकमीशन के सामने इकट्ठा होकर एकता का संदेश दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के ऑस्कर विनर गाने ‘जय हो’ पर डांस भी किया।

हाई कोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को पकड़ा क्यों नहीं
पंजाब सरकार ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि अलगाववादी अमृतपाल सिंह फरार है। उसके खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के प्रावधान लगाए गए हैं। कोर्ट ने अलगाववादी के पुलिस के हाथ से निकल जाने पर खिंचाई की और इसे खुफिया विभाग की नाकामी बताया। कोर्ट ने कहा वह देश के लिए खतरा है तो आपके 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे हैं। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाए? हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर अमृतपाल की कथित हिरासत से ‘रिहाई’ की गुहार लगाई गई है।

US ने कहा, कौन्सुलेट पर हमला बर्दाश्त नहीं
अमेरिका ने सैन फ्रैंसिस्को स्थित इंडियन कौन्सुलेट पर अलगाववादियों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसी बर्बर हरकत बर्दाश्त नहीं है। वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राजनयिक केंद्रों पर हिंसा दंडनीय अपराध है। विदेश मंत्रालय की डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस इस मामले को देख रही है। हमले के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। अलगाववादियों ने रविवार को कौन्सुलेट के अंदर हिंसा की थी।

दिल्ली-NCR को झटकों ने डराया
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मंगलवार रात करीब 10:15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में फैजाबाद में रहा। वहां रिक्टर स्केल में भूंकप की तीव्रता 6.6 रही। इसके झटके अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और चीन तक महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में डर के मारे लोग घरों से बाहर आ गए। चार हफ्ते पहले हैदराबाद स्थित नैशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने चेताया था कि हिमालय क्षेत्र में जल्द बड़ा भूकंप आ सकता है।

पीएम मोदी Bharat 6G विजन डाक्यूमेंट का अनावरण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में भारत में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान भारत 6-जी (Bharat 6G) विजन डॉक्यूमेंट (दृष्टिपत्र) का अनावरण करेंगे और 6-जी अनुसंधान और विकास केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 'कॉल बिफोर यू डिग' एप भी लॉन्च करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

मंज़ूरी मिली, आज पेश होगा दिल्ली का बजट
दिल्ली सरकार के बजट पर छाए संकट के बादल चौबीस घंटे में छट गए। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा में आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले यह बजट मंगलवार को पेश होना था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल की तरफ से लगाई गई आपत्तियों के चलते ऐन वक्त पर इसे रोकना पड़ा था। दिल्ली सरकार ने पूछे गए सभी सवालों के जवाब सोमवार रात ही भेज दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली के बजट को मंजूरी दे दी।

LG दफ्तर ने कहा, बजट रोकने का आरोप गलत
एलजी ऑफिस के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह आरोप गलत है कि केंद्र ने राज्य का बजट रोक दिया। दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश है। संविधान के अनुसार विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी जरूरी होती है और 28 साल से यह प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रपति की मंजूरी मांगने से पहले बजट पेश करने की तारीख तय करना गलत है।

इंटरपोल से कहा, चोकसी पर बहाल हो रेड नोटिस
पंजाब नैशनल बैंक से 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी में वॉन्टेड भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की बहाली के लिए सीबीआई ने इंटरपोल से संपर्क साधा है। इस जांच एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि हमने CCF (कमिशन फॉर कंट्रोल ऑफ इंटरपोल फाइल्स) से संपर्क किया है। इसी ने नवंबर 2022 में चोकसी के रेड नोटिस को हटाने का फैसला लिया है। सीबीआई ने कहा कि हम रेड नोटिस के लिए अपील के सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे।

फांसी के विकल्प पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट इस बारे में विचार करेगा कि क्या देश में फांसी के बजाय मौत की सजा देने का कोई और दर्द रहित तरीका हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह इस मामले में एक्सपर्ट कमिटी बना सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में केंद्र सरकार से भी डेटा मांगा है और पूछा है कि फांसी देने से कितना दर्द होता है? आधुनिक साइंस और तकनीक का फांसी की सजा पर क्या विचार है? क्या देश या विदेश में मौत की सजा के विकल्प का कोई डेटा है? कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल में गुहार लगाई गई है कि मौत की सजा पाए दोषियों को फांसी की जगह दर्द रहित मौत देनी चाहिए।

सिसोदिया की अर्ज़ी पर नोटिस
शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कोर्ट में जमानत अर्जी दी। इस पर ईडी को 25 मार्च तक जवाब देना है। शराब नीति से जुड़े CBI के करप्शन केस में सिसोदिया ने जमानत अर्जी में जांच में सहयोग करने की दलील दी।

बेमौसम बारिश से रबी की फसल को नुकसान
बेमौसम बारिश और ओलों से यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रबी की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर गेहूं, चना, सरसों के साथ मौसमी सब्जियों की पैदावार पर असर पड़ा है। अगर उत्पादन कम हुआ तो इसका सीधा असर दामों पर पड़ेगा। केंद्र फसल को नुकसान का ब्योरा जुटा रहा है। फिर उपायों पर विचार होगा।

अब खबरें काम की
1. DMRC की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बुधवार से मेट्रो की स्पीड बढ़कर 100 किमी/घंटे होगी। इससे नई दिल्ली स्टेशन से 17-18 मिनट में IGI एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। आगे स्पीड 120 किमी./घंटे करने का प्लान है। तब नई दिल्ली से T3 पहुंचने में 15 मिनट ही लगेंगे।

2. रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को सर्कुलर जारीकर पूरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया। इसके तहत AC-3 इकॉनमी कोच का किराया AC-3 कोच से कम हो जाएगा। पहले दोनों का किराया एक ही था। बुधवार से यह फैसला लागू हो जाएगा।

शेयर बाज़ार का हाल
मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार। सेंसेक्स 139 अंक उछलकर 58 हजार 214 पर और निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17,151 पर बंद हुआ।

एक नज़र इतिहास में आज के दिन के बारे में
1890 में रामचंद्र चटर्जी पैराशूट से उतरने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने। 1894 में चटगांव विद्रोह का नेतृत्व करने वाले क्रांतिकारी सूर्य सेन का जन्म हुआ। 1895 में पेरिस में पहली बार सार्वजनिक रूप से एक फिल्म दिखाई गई। लुई लुमियर ने फैक्ट्री से बाहर निकलते कामगारों का एक वीडियो रिकॉर्ड कर स्क्रीनिंग पर दिखाया था। 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर एक नया राज्य बिहार बना। ये देश का 12वां राज्य था। 1945 में मध्य पूर्व एशियाई देशों मिस्र, सीरिया, लेबनान, इराक, जॉर्डन, सऊदी अरब और यमन ने मिलकर अरब लीग की स्थापना की। 1993 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने जल संसाधनों को बचाने के लिए वर्ल्ड वाटर डे मनाने का ऐलान किया। 2005 में तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर जेमिनी गणेशन का निधन हुआ। फिल्मों में रोमांटिक भूमिकाएं निभाने के लिए तमिल सिनेमा में उन्हें "कादल मन्नान" यानी रोमांस का देवता उपनाम मिला था। गणेशन एक्ट्रेस रेखा के पिता थे।

आज का सुविचार
श्री गुरुनानक देव जी ने कहा था- अहंकार मनुष्य को मनुष्य नहीं रहने देता। अत: अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। विनम्र हो सेवा भाव से जीवन गुजारना चाहिए।

आवाज़ : गौरव तिवारी
banner

आप इन्हें भी पसंद करेंगे

पॉडकास्ट