BBMKU Application starts in affiliated colleges from 16 in affiliated - बीबीएमकेयू: अंगीभूत कॉलेजों में आवेदन शुरू, एफिलिएटेड में 16 से

ट्रेंडिंग न्यूज़

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड धनबादबीबीएमकेयू: अंगीभूत कॉलेजों में आवेदन शुरू, एफिलिएटेड में 16 से

बीबीएमकेयू: अंगीभूत कॉलेजों में आवेदन शुरू, एफिलिएटेड में 16 से

बीबीएमकेयू धनबाद में सत्र 22-23 में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई...

बीबीएमकेयू: अंगीभूत कॉलेजों में आवेदन शुरू, एफिलिएटेड में 16 से
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 07 Aug 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

बीबीएमकेयू धनबाद में सत्र 22-23 में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को धनबाद-बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों व अल्पसंख्यक कॉलेजों के लिए चांसलर पोर्टल खुल गया है। चांसलर पोर्टल 26 अगस्त तक रात 10 बजे तक खुला रहेगा। वहीं धनबाद-बोकारो के एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए अब 16 अगस्त से पोर्टल शुरू होगा। शनिवार को विवि में प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में विवि एडमिशन कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए पोर्टल 16 से खोला जाए। 20 दिन का समय मिलेगा। बताते चलें कि पूर्व में सभी अंगीभूत व एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए शनिवार से ही ऑनलाइन आवेदन होना था। सूत्रों का कहना है कि कुछ एफिलिएटेड कॉलेजों की सम्बद्धता का पत्र मुख्यालय से अब तक नहीं आने के कारण 10 दिन आगे बढ़ाई गई है।

धनबाद व बोकारो के 32 डिग्री कॉलेजों में 55,880 सीटें हैं। इनमें अंगीभूत कॉलेजों व अल्पसंख्यक कॉलेजों में 24,924 तथा एफिलिएटेड कॉलेजों में 30,956 सीटें निर्धारित हैं। नामांकन के लिए चयन सूची 29 अगस्त से निकलना शुरू होगा। 12 सितंबर से वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं तथा 19 सितंबर से रेग्यूलर कोर्स की कक्षाएं शुरू होंगी। बैठक में डीन साइंस डॉ एसके सिन्हा, डीन कॉमर्स डॉ बीएन सिन्हा, डीन डॉ पुष्पा कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ सीमा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार, एनईपी विवि को-ऑर्डिनेटर डॉ धनंजय कुमार सिंह, एडमिशन सेल अध्यक्ष डॉ नविता गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

इन बिंदुओं पर दें ध्यान

- फॉर्म भरने के लिए व्यक्तिगत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर का उपयोग करें।

- छात्र-छात्राएं झारखंड यूनिवर्सिटी डॉट एनआईसी डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- रेग्यूलर कोर्स के लिए आवेदन शुल्क सौ रुपए व वोकेशनल कोर्स के लिए 250 रुपए देने होंगे।

- एडमिशन के लिए चार विकल्प मानविकी, सोशनल साइंस, नेचुरल साइंस व कॉमर्स का विकल्प मिलेगा।

epaper