'मेरे पास आकर रोना मत', 19 की उम्र में मिल गई थी पहली फिल्म, फिर शेखर सुमन ने अध्ययन को क्यों दी थी वॉर्निंग? - News18 हिंदी
entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
'मेरे पास आकर रोना मत', 19 की उम्र में मिल गई थी पहली फिल्म, फिर शेखर सुमन ने अध्ययन को क्यों दी थी वॉर्निंग?
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / 'मेरे पास आकर रोना मत', 19 की उम्र में मिल गई थी पहली फिल्म, फिर शेखर सुमन ने अध्ययन को क्यों दी थी वॉर्निंग?

'मेरे पास आकर रोना मत', 19 की उम्र में मिल गई थी पहली फिल्म, फिर शेखर सुमन ने अध्ययन को क्यों दी थी वॉर्निंग?

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में किया था बॉलीवुड डेब्यू. (फोटो साभार: Instagram@shekhusuman)
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में किया था बॉलीवुड डेब्यू. (फोटो साभार: Instagram@shekhusuman)

Adhyayan Suman Career: अध्ययन सुमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म 'हाल-ए-दिल' को लेकर पिता शे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन पिता शेखर सुमन उनके डेब्यू मूवी को लेकर खुश नहीं थे. हाल ही में अध्ययन सुमन ने बताया कि उन्हें 19 की उम्र में ही पहली फिल्म मिल गई थी लेकिन शूटिंग के बीच में ही मूवी को छोड़ने का मन बना चुके थे. लेकिन उस बीच शेखर सुमन के कहने पर उन्होंने फिल्म में काम किया था.

द बॉम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने पिता पिता शेखर सुमने के साथ अपने करियर को लेकर बात की. अध्ययन ने कहा, ‘जब मैं न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई पूरी कर वापस आया तो मेरा वजन 135 किलो था और मैं डायरेक्टर बनना चाहता था. वैसे मैं एक्टर बनना चाहता था, लेकिन मेरा वजन बहुत ज्यादा था. किसी तरह मैंने अपना वजन कम किया. फिर एक दिन हेयर सलून में अजय देवगन की नजर मुझ पर पड़ी और फिर उन्होंने कुमार मंगत को फोन कर मुझे पहली फिल्म दिलवा दी थी.

पिता शेखर सुमन ने अध्ययन को दी थी वॉर्निंग
अध्ययन सुमन ने बताया, ‘उस वक्त पिता शेखर सुमन ने मुझसे कहा था कि तुम अभी बहुत यंग हो. तुम्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये तुम्हारे लिए कोई सही लॉन्च है.’ अध्ययन ने कहा, ‘उस वक्त मैं बहुत इम्पेशंट था. पिता ने मुझसे एक बात कही थी कि मेरे पास आकर बाद में रोना मत और यही हुआ. जब मैं सेट पर पहुंचा, तो पता चला कि फिल्म में मेरे सिर्फ चार सीन्स और दो गाने थे. मैंने कहा कि ये कैसा डेब्यू है.’

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

डेब्यू फिल्म में थे चार सीन्स और दो गाने
इसके बाद अध्ययन ने डेब्यू मूवी में अपने सीन्स को लेकर पूरी बात पिता शेखर सुमन को सारी बातें बताईं. उस वक्त शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन से कहा, ‘इस तरह से अपनी पहली फिल्म को छोड़ने से इंडस्ट्री में तुम्हें लेकर गलत इम्प्रेशन बनेगा. अगर कमिट कर दिया है, तो तुम फिल्म में काम करो. कोई भी पिता होता तो कहता कि वापस आ जाओ. मुझे कहना चाहिए था कि अगर सीन्स नहीं है और तुम्हें धोखे से बुलाया गया है, मतलब अनजान रखा गया है तो वापस आ जाओ, लेकिन मैंने ऐसा नहीं कहा.’

बताते चलें कि अध्ययन सुमन और शेखर सुमन बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आएंगे. ये सीरीज 1 मई, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Tags: Adhyayan Suman, Bollywood actors, Entertainment news.