दोस्त के खातिर, धर्मेंद्र ने बदल डाली थी बेटे की शादी की तारीख, BIG FLOP साबित हुई माधुरी-ऋषि कपूर की फिल्म – News18 हिंदी
entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / धर्मेंद्र ने बदल डाली थी बेटे की शादी की तारीख, दोस्त के लिए लिया था बड़ा रिस्क, माधुरी-ऋषि पर पड़ा था असर

धर्मेंद्र ने बदल डाली थी बेटे की शादी की तारीख, दोस्त के लिए लिया था बड़ा रिस्क, माधुरी-ऋषि पर पड़ा था असर

बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र बॉलीवुड में अपनी दोस्ती और दुश्मनी के लिए काफी फेमस हैं. कहा जाता है कि उन्होंने एक बार ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म के लिए अपने बेटे बॉबी देओल की शादी की तारीखों में बदलाव कर डाला था. मगर अफसोस धर्मेंद्र के इस फैसले के बाद भी 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

01
 (फोटो साभार -imdb.com )

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म 'अबोध' थी, जो साल 1984 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने तेज़ाब (1988), राम लखन (1989), त्रिदेव (1989) किशन कन्हैया (1990) , दिल (1990) और साजन (1992) जैसी फिल्म देकर बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस बन गईं. परदे पर माधुरी ने संजय दत्त, अनिल कपूर, गोविंदा, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स संग खूब फिल्में की और नाम कमाया. बता दें कि माधुरी 90 के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी. उन्हें एक्टर्स के बराबर फीस मिलती थी. (फोटो साभार -imdb.com )

02
 (फोटो साभार -imdb.com )

जब माधुरी का करियर सातवें आसमान पर था, तब उन्हें बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋषि कपूर संग काम करने का मौका मिला. इस जोड़ी को पहली बार फिल्म साहिबान (1993) में देखने को मिली थी. इस फिल्म के बाद दोनों ने फिल्म याराना (1995) और प्रेमग्रंथ (1996) में एक साथ काम किया था. ये तीनों ही फिल्में 90 के दशक में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थीं. (फोटो साभार -imdb.com )

03
 (फोटो साभार -imdb.com )

लेकिन आपको एक मजेदार शायद ही पता हो कि माधुरी-ऋषि की जोड़ी वाली एक प्लॉप फिल्म की वजह से धर्मेंद्र और उनकी फैमिली को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. (फोटो साभार -imdb.com )

04
 (फोटो साभार -imdb.com )

वो फिल्म थी प्रेम ग्रंथ (Prem Granth) यह फिल्म 24 मई 1996 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को राजीव कपूर ने निर्देशित किया था. फिल्म में बतौर लीड एक्टर उनके भाई ऋषि और लीड एक्ट्रेस माधुरी थीं. (फोटो साभार -imdb.com )

05
 (फोटो साभार -imdb.com )

imdb.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म राजीव कुमार के लिए काफी खास थी. वह इस फिल्म को बहुत पहले ही बनाना चाहते थे, लेकिन किसी न किसी कारण ये नहीं बन पा रही थी. हालांकि लंबे अंतराल के बाद जब ये फिल्म बनी तो, एक परेशान खड़ी हो गई. (फोटो साभार -imdb.com )

06
 (फोटो साभार -imdb.com )

रिपोर्ट के अनुसार, राजीव कपूर अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए कोई चूक नहीं चाहते थे. वह काफी शिद्दत के साथ इसे परदे पर लाना चाहते थे. लेकिन तभी धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल शादी का ऐलान कर दिया. (फोटो साभार -imdb.com )

07
 (फोटो साभार -imdb.com )

रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉबी देओल की शादी की तारीख प्रेम ग्रंथ की प्रीमियर डेट से टकरा रही थी. ऐसे में राजीव कपूर व्यक्तिगत रूप से धर्मेंद्र से मिलने के लिए पहुंच गए और उनसे शादी की तारीख बदलने का अनुरोध किया. उनका कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में ये दोनों ही चीजें अगर एक साथ होंगी तो दोनों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा. अगर दोनों कार्यक्रम एक ही दिन होंगे तो इंडस्ट्री फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं होगी. (फोटो साभार -imdb.com )

08
 (फोटो साभार -imdb.com )

राजीव कुमार के इस भाव को धर्मेंद्र समझा और इसके बाद उन्होंने अपने बेटे बॉबी देओल की शादी 22 मई से बढ़ाकर 30 मई कर दी गई. कहा जाता है कि बेटे की शादी की तारीख बदलने में धर्मेंद्र को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी हालांकि उन्होंने अपने दोस्त राजीव के चलते ऐसा कदम उठा कर एक मिसाल कायम की. मगर अफसोस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. (फोटो साभार -imdb.com )

09
 (फोटो साभार -imdb.com )

बता दें कि बॉबी देओल की शादी तान्या देओल संग 30 मई 1996 में हुई थी. 6 साल बाद तान्या ने पहले बच्चे को जन्म दिया. फिर 2 साल बाद दूसरे बेटे ने जन्म लिया. कपल अब अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश है.

  •  (फोटो साभार -imdb.com )
    00

    धर्मेंद्र ने बदल डाली थी बेटे की शादी की तारीख, दोस्त के लिए लिया था बड़ा रिस्क, माधुरी-ऋषि पर पड़ा था असर

    नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म 'अबोध' थी, जो साल 1984 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने तेज़ाब (1988), राम लखन (1989), त्रिदेव (1989) किशन कन्हैया (1990) , दिल (1990) और साजन (1992) जैसी फिल्म देकर बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस बन गईं. परदे पर माधुरी ने संजय दत्त, अनिल कपूर, गोविंदा, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स संग खूब फिल्में की और नाम कमाया. बता दें कि माधुरी 90 के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी. उन्हें एक्टर्स के बराबर फीस मिलती थी. (फोटो साभार -imdb.com )

    MORE
    GALLERIES