AC Servicing At Home : घर बैठे हो जाएगी AC की सर्विसिंग, बस फिल्टर को इतने दिनों में करते रहें साफ
विज्ञापन
Story ProgressBack

AC Servicing At Home : घर बैठे हो जाएगी AC की सर्विसिंग, बस फिल्टर को इतने दिनों में करते रहें साफ

Air-conditioner tips : अगर आप घर बैठे अपनी एसी की सर्विस करना चाहते हैं और उसकी कूलिंग को बढ़ाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आपको कितने दिनों बाद और कैसे एयर कंडीशनर के फिल्टर को साफ करना चाहिए.

Read Time: 3 mins
AC Servicing At Home : घर बैठे हो जाएगी AC की सर्विसिंग, बस फिल्टर को इतने दिनों में करते रहें साफ
AC Summer Tips : यहां जानिए एसी को साफ करने के ये गोल्डन रूल.

AC Cleaning At Home: मई-जून की तेज गर्मी में अधिकतर लोग एसी (Air conditioner) के सामने बैठे रहते हैं, ताकि उनके शरीर को ठंडक मिले. इतनी गर्मी में कूलर और पंखे काम करना बंद कर देते हैं. इसलिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्मी के सीजन में एसी की सर्विस करना बहुत जरूरी होता है. अगर सही तरीके से इसकी देखभाल नहीं की जाए तो एसी की कूलिंग भी कम होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एसी की कूलिंग (AC cooling tips) को बेहतर कर सकते हैं और इसके फिल्टर को घर बैठे साफ (how to clean AC filter) करके उसकी सर्विसिंग कर सकते हैं.

Advertisement
100 साल तक जीना चाहते हैं तो ये 4 विटामिन अपनी डाइट में शामिल करें, फिर बीमार नहीं होंगे कभीएसी के फिल्टर की सफाई है जरूरी


जब आप घर में एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो धूल मिट्टी और डस्ट के कारण इसके फिल्टर की जाली ब्लॉक हो जाती है, जिसके चलते एसी अच्छी तरह से ठंडा नहीं होता है और इसकी कूलिंग भी कम होने लगती है. ऐसे में समय-समय पर एसी के फिल्टर को साफ करता रहना जरूरी होता है.

Latest and Breaking News on NDTV
ऐसे साफ करें एसी का फिल्टर साफ


अगर आप अपने एसी को ठंडा रखना चाहते हैं, तो समय-समय पर इसके फिल्टर की सफाई करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप एसी के फ्लैप को ओपन करें, इसमें आपको दो फिल्टर लगे मिलेंगे. इस फिल्टर को आप बाहर निकालिए, पहले इसे झाड़कर इसकी धूल को हटा लीजिए, फिर एक ब्रश की मदद से इसमें जमा सारी गंदगी को साफ कर लें और धो लें. जब यह सूख जाए तो इसे वापस अपने एसी में लगा दें.

Advertisement

इतने दिनों में साफ करें एसी का फिल्टर


अब बात आती है कि आपको एसी के फिल्टर को कब साफ करने की जरूरत पड़ती है? तो आपको 4 से 6 हफ्तों में एसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए. आप स्प्लिट और विंडो एसी दोनों में फिल्टर की सफाई कर सकते हैं. अगर आप समय-समय पर एसी के फिल्टर की सफाई नहीं करते हैं, तो इसके कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और एसी जल्दी खराब भी हो सकता है. 

Advertisement
Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Char Dham Yatra: निकल रहे हैं चार धाम की यात्रा पर तो इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान, बैग में लेकर जाएं ये चीजें
AC Servicing At Home : घर बैठे हो जाएगी AC की सर्विसिंग, बस फिल्टर को इतने दिनों में करते रहें साफ
मलाइका अरोड़ा जैसी खूबसूरत और टोंड स्किन आएगी नज़र, बस 50 की उम्र में करें ये घरेलू उपाय
Next Article
मलाइका अरोड़ा जैसी खूबसूरत और टोंड स्किन आएगी नज़र, बस 50 की उम्र में करें ये घरेलू उपाय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;