Cannes Film Festival 2024,कान्स में जब ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ गई उनकी ही बेटी आराध्या, स्टाइल और क्यूटनेस से बटोरा पूरा ध्यान - Aishwarya Rai daughter Aaradhya Bachchan looks prettier than her at cannes film festival see throwback photos - Navbharat Times

कान्स में जब ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ गई उनकी ही बेटी आराध्या, स्टाइल और क्यूटनेस से बटोरा पूरा ध्यान

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 May 2024, 12:19 pm

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो चुका है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को भी लेकर जाती हैं। मां से ज्यादा बेटी की खूबसूरती लोगों का ध्यान खींच लेती है यकीन नहीं आता खुद ही देख लीजिए।

aishwarya rai daughter aaradhya bachchan looks prettier than her at cannes film festival see throwback photos
कान्स में जब ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ गई उनकी ही बेटी आराध्या, स्टाइल और क्यूटनेस से बटोरा पूरा ध्यान
14 से 25 मई तक चलने वाले 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें, ये फेस्टिवल फ्रांस के शहर कान्स में होता है जिसमें कई देशों के सेलिब्रेटी हिस्सा लेते हैं। इस बार भी भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी के अलावा कई स्टार शिरकत कर रहे हैं।

खूबसूरत हसीनाओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन इस फेस्टिवल में हर साल नये अंदाज में सबका ध्यान खींचती है। उनका बेबाक अंदाज और खुशमिजाज पर्सनालिटी फैंस का दिल जीतने में देर नहीं लगाती। लेकिन गौर करने वाली बात है कि कई बार ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या को भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया है। इस दौरान मां से ज्यादा बेटी की खूबसूरती ने लोगों को अट्रैक्ट किया।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @aishwaryaraibachchan_arb)

आराध्या ने प्रिंसेस बनाकर मां को छोड़ा पीछे

आराध्या ने प्रिंसेस बनाकर मां को छोड़ा पीछे

सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 की बात करें तो, ऐश्वर्या राय बच्चन ने दुबई बेस्ड डिजाइनर की बटरफ्लाई से इंस्पायर ड्रेस पहनी थी। डिटेल्ड वर्क वाले खूबसूरत बॉडीकॉन गाउन के साथ हॉट रेड कलर की लिपस्टिक के साथ लुक को अदाकारा बेहद ग्रेस के साथ में कैरी किया। गाउन में बनी ट्रेल लुक को काफी पावरफुल बनाती नजर आ रही है।


इस दौरान आराध्या का लुक भी सामने आया, गौरी-नैनिका के कलेक्शन से रेड कलर की प्रिंसेस फ्रॉक में आराध्या बहुत की क्यूट लग रही हैं। उनकी ड्रेस के अपर पोर्शन पर दो वाइट फ्लावर के साथ ही छोटे-छोटे हार्ट भी बने हैं। आराध्या और एश्वर्या को साथ में देखकर ऐसा लगता है कि मां की हिस्से की खूबसूरती बेटी को मिल गई हो।

मां-बेटी का दिलकश अंदाज

सिल्वर में दिखी शाइनिंग

सिल्वर में दिखी शाइनिंग

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में ही ऐश्वर्या राय बच्चन का आराध्या के साथ एक और लुक सामने आया था। फेस्टिवल के दूसरे दिन ऐश्वर्या ऑफ शोल्डर गाउन में जलवा बिखेरती हुई नजर आईं, हालांकि एक्ट्रेस की ड्रेस पहले दिन जितनी अट्रैक्टिव नहीं थी लेकिन उनका स्टाइल खूबसूरती को बढ़ा रहा था। अदाकारा ने डायमंड स्टड और एक स्टेटमेंट रिंग से लुक को मिनिमल रखा था।

दूसरे दिन आराध्या ने अपनी मां के आउटफिट को मैच करते हुए ड्रेस पहनी थी। अराध्या की नी लेंथ वाइट ड्रेस को फ्लोरल एंब्रोडयरी से सजाया गया है जो लुक को अट्रैक्टिव बना रही थी। इसके साथ मैचिंग एक्ससेरीज में आराध्या और भी ज्यादा क्यूट लगीं।

क्यूट आराध्या ने जीता दिल

क्यूट आराध्या ने जीता दिल

इसके बाद साल 2019 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या के साथ आराध्या को देखा गया। तब मां-बेटी ने एक ही कलर के आउटफिट पहनकर पूरी लाइमलाइट लूट ली। गोल्डन मैटेलिक फिश कट गाउन में ऐश्वर्या का सबसे अलग अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। इस सिंगल शोल्डर ट्रेल गाउन को अदाकारा ने स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया।


जबकि आराध्या ने येलो कलर की फ्रॉक पहनी थी। जिसके अपर पोर्शन पर बना बड़ा सा 3डी गुलाब टीजिंग फैक्टर एड कर रहा था। इस साल ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के साथ रैंप वॉक भी किया था। सभी की नजरें ऐश्वर्या से ज्यादा आराध्या पर थी।

ऐश्वर्या की फ्लोरल रफल गाउन

ऐश्वर्या की फ्लोरल रफल गाउन

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का लुक सभी के दिलों में गहरी छाप छोड़ देता है। साल 2022 में ऐश्वर्या राय ने ब्लैक कलर के फ्लोरल और रफल गाउन में रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री मारी, तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। ब्लैक ड्रेस के वन शोल्डर और फ्रंट स्लिट पर लगे फ्लावर आउटफिट में टीजिंग फैक्टर एड कर रहे थे।


अदाकारा ने ओपन ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ फ्लोरल वाइब देते हुए गाउन को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया। इस लुक के साथ उन्होंने आई मेकअप के लिए बोल्ड काजल लुक चुना और लिप्स के लिए मॉव न्यूड कलर से ग्लैम जोड़ा।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर