good morning shayari love message quotes in hindi - Good Morning: पार्टनर को शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग, भेज दें ये मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning: पार्टनर को शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग, भेज दें ये मैसेज

Good Morning: पार्टनर को शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग, भेज दें ये मैसेज

Good Morning Shayari In Hindi: दोस्तों के साथ ही अपने पार्टनर को भी खास अंदाज में गुड मॉर्निंग विश कर देना चाहिए। ना केवल पूरा दिन अच्छा गुजरता है बल्कि पार्टनर भी खुश होकर प्यार बरसाता है।

Good Morning: पार्टनर को शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग, भेज दें ये मैसेज
Aparajitaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 10 May 2024 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दिन को खास बनाना चाहते हैं तो अपने प्यारे पार्टनर को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजें और अपने दिल की बात कहे। ना केवल पूरा दिन अच्छा गुजरेगा बल्कि आपसी रिश्तों में भी मजबूती आएगी। तो देर किस बात की फोन उठाएं और भेज दें रोमांटिक से इन प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज को, जो हैं बेहद खास।

Good Morning Wishes In Hindi

हर सुबह मेरे चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है,
अगर हमारी आपसे बात होती है,
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे,
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो,
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है

दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे,
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो,
खुशियों की बरसात होती रहे॥ 
Good Morning

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली,
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है,
मैंने कहा रुक तो सही,
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं,
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है॥ 
Good Morning

तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है,
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है,
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर,
मैंने तुझको जगाया है॥ 
Good Morning

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो,
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो॥ 
Good Morning

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कुछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है॥  
Good Morning 

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया॥ 
Good Morning

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला,
बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर,
वही गुरुर, वही सुरूर, और वही आपकी तरह,
हमसे कोसो दूर
बहुत मुबारक हो Good Morning