ये है वो डांस, जिसकी वजह से मुस्लिम परिवार पर आई आफत, देना होगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, देखें Video - News18 हिंदी
madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
ये है वो डांस, जिसकी वजह से मुस्लिम परिवार पर आई आफत, देना होगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, देखें Video
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / ये है वो डांस, जिसकी वजह से मुस्लिम परिवार पर आई आफत, देना होगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, देखें Video

ये है वो डांस, जिसकी वजह से मुस्लिम परिवार पर आई आफत, देना होगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, देखें Video

Harda News: एमपी के हरदा जिले में बेटे की शादी में डांस कराना मुस्लिम परिवार को महंगा पड़ गया. (Photo-News18)
Harda News: एमपी के हरदा जिले में बेटे की शादी में डांस कराना मुस्लिम परिवार को महंगा पड़ गया. (Photo-News18)

Muslim Family Banned in Weddings: एमपी के हरदा जिले में राजस्थानी घूमर डांस की वजह से एक मुस्लिम परिवार पर आफत आ गई. इस ...अधिक पढ़ें

हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक मुस्लिम परिवार पर समाज ने प्रतिबंध लगा दिया है. मुस्लिम समाज अब रशीद और उसके परिवार को 11 माह तक किसी की भी शादी में आमंत्रित नहीं करेगा. इतना ही नहीं, समाज ने इस परिवार पर एक लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है. दरअसल, रशीद ने बेटे मोहिन की शादी में राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य कराया था. इसी वजह से मुस्लिम मारवाड़ी लोहार समाज ने परिवार का बहिष्कार किया है. मुस्लिम मारवाड़ी लोहार समाज के सदर ने कहा यह फैसला समाज के लोगों ने लिया है. रशीद ने समाज के बनाए नियमों को तोड़ा है.

गौरतलब है कि, हरदा के छीपानेर रोड पर रहने वाले निवासी रशीद और उनका परिवार बीते 4 माह से समाजिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. रशीद के बेटे की शादी 28 जनवरी को मुस्लिम लोहार समाज के सम्मेलन में हुई थी. दो दिन बाद रशीद ने समाज के सैकड़ों लोगों को पार्टी दी और राजस्थानी घुमर नृत्य कराया. शादी में राजस्थानी कलाकारों के साथ-साथ लोकल डांसर ने भी कार्यक्रम पेश किया था.

हमारे परिवार को मानसिक आघात पहुंचा- रशीद
इसके बाद इस कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम मारवाड़ी लोहार समाज ने बैठक की. बैठक में सभी ने माना कि समाज के नियमों के मुताबिक शादी में महिलाओं का नृत्य कराना गलता है. समाज के सकल पंच की बैठक में रशीद को परिवार सहित 11 माह के लिए समाज के शादी ब्याह में बुलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया. साथ ही, कहा गया रशीद और उसके परिवार को शादी में बुलाने वाले को भी समाज से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इस मामले को लेकर रशीद ने बताया कि इस फैसले से उसे मानसिक आघात पहुंचा है. समाज में उसे शादी ब्याह में नहीं बुलाय जाता. उसने इस फैसले के खिलाफ पुलिस को शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ. रशीद की बुजुर्ग मां का कहना है कि समाज का फैसला गलत है.

Tags: Bhopal news, Harda news, Indore news, Mp news