Cricket News in Hindi (क्रिकेट न्यूज़): Latest Cricket Match Live Score, Schedule and News in Hindi
 
Advertisement

क्रिकेट

Nitish Kumar (@Getty Images)

कहानी नीतीश कुमार की... खूब बदली हैं टीमें, अब T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के उड़ाए होश

07 जून 2024

यूएसए के क्रिकेटर नीतीश कुमार आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. नीतीश ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अमेरिकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेटर नीतीश कुमार टीमें बदलने में माहिर हैं. पहले नीतीश कनाडा की टीम का हिस्सा थे.

USA से हारा पाकिस्तान, जानिए बड़े कारण

07 जून 2024

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर हुआ. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम ने सुपरओवर में पाकिस्तान को हरा दिया. दरअसल, मैच टाई होने के बाद मैच सुपरओवर में गया. इसमें USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका.

Babar Azam (@Getty Images)

अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम का छलका दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा

07 जून 2024

यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम हताश नजर आए. बाबर आजम ने हार के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी जिम्मेदार ठहराया.

 USA beat Pakistan in T20 World Cup 2024

बाबर-र‍िजवान ने करवाई म‍िट्टी पलीद, अमेरिकी गेंदबाजों को देख निकली हवा, पाकिस्तान की हार के 5 कारण

07 जून 2024

USA beat Pakistan in T20 World Cup 2024: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच डलास में हुए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान टीम को सुपर ओवर में हार मिली. लेक‍िन इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने नहीं आए, इस कारण पाकिस्तान की काफी क‍िरक‍िरी हुई.

T-20 वर्ल्ड कप में सुपर ओवर में US से हारा पाक

07 जून 2024

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेर‍िका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बेहद रोमांचक मुकाबले में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. सुपर ओवर तक गए इस मुकाबले में पाक टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. दरअसल इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिकी टीम भी 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी.

Nitish Kumar, USA Vs PAK T20 World Cup 2024

अमेरिका में भी नीतीश कुमार का जलवा, आख‍िरी गेंद पर मैच पलट कर पाकिस्तान की कर दी दुर्गत‍ि

07 जून 2024

Nitish Kumar T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून अमेर‍िका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक ख‍िलाड़ी की खूब चर्चा रही. ये ख‍िलाड़ी हैं अमेरिका की टीम के नीतीश कुमार...ज‍िन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर अमेरिका की जीत सुन‍िश्च‍ित की. वहीं नीतीश ने ही आख‍िरी गेंद पर चौका जड़ा, ज‍िस वजह से मैच सुपर ओवर में गया.

USA beat Pakistan in one of the biggest results in T20 World Cup history

सुपर ओवर में PAK का 'तख्तापलट', अमेरिका ने WC में क‍िया बाबर ब्रिगेड का बंटाधार, ऐसे हुआ खेला!

07 जून 2024

Super over USA vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान के होश उड़ाकर रख द‍िए. मैच पहले बराबरी पर छूटा इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में रौंद दिया. आख‍िर सुपर ओवर में क्या हुआ, आइए आपको बताते हैं.

भारत-पाक मैच से पहले न्यूयॉर्क की प‍िच पर क्यों मचा घमासान?

06 जून 2024

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 जून को भारत-आयरलैंड के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले के बाद से ही इस स्टेडियम की प‍िच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल भारत-आयरलैंड मुकाबले के लिए तैयार की गई इस ड्रॉप इन पिच पर अनियमित उछाल देखने को मिला.

T20 वर्ल्ड कप में 43 साल के खिलाड़ी की चर्चा

06 जून 2024

टी20 वर्ल्ड कप में 43 साल की उम्र के युगांडा के फ्रैंक सुबुगा (Frank Nsubuga) भी खेल रहे हैं. वह अपनी कंजूसी भरी गेंदबाजी के कारण जसप्रीत बुमराह से भी आगे हैं.

युगांडा की जीत पर ये 'पाकिस्तानी' बना हीरो

06 जून 2024

युगांडा (UGA) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पपुआ न्यू ग‍िनी (PNG) को हराकर पहली जीत दर्ज की है.युगांडा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. जीत के हीरो पाकिस्तानी मूल के रियाजत अली शाह रहे.

New York Cricket Pitch Controversy

भारत-पाक मैच से पहले न्यूयॉर्क की प‍िच पर सवाल, रोहित-ऋषभ ने झेलीं जानलेवा गेंदें?

06 जून 2024

New York Cricket Pitch Controversy: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के ख‍िलाफ खेला, लेकिन इस स्टेडियम की प‍िच पर कई सवाल उठ रहे हैं. आख‍िर इसकी वजह क्या है, आइए आपको बताते हैं.

Ajinkya Rahane (@Associated Press)

वो भारतीय खिलाड़ी जिसकी कप्तानी में टूटा 'गाबा का घमंड', भारत ने चूर-चूर किया था ऑस्ट्रेलिया का गुरूर

06 जून 2024

भारतीय टीम ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. गाबा मैदान पर खेले गए उस मैच में भारत को जीत के लिए 328 रनों का मुश्किल टारगेट मिला था. हालांकि भारत सफलतापूर्वक उस टारगेट को चेज करने में कामयाब रहा था.

Marcus Stoinis player of the Match vs Oman

ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच जीता और ओमान ने दिल, स्टोइन‍िस के दम पर बची कंगारू टीम, ऐसे म‍िली व‍िजय

06 जून 2024

AUS vs OMA T20 WC 2024: ऑस्ट्रेल‍िया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है, उसने इस मैच में ओमान को मात दी. हालांकि ओमान के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेल‍िया को अपेक्षाकृत कम स्कोर पर ही सीम‍ित कर दिया. कंगारू टीम की ओर से जीत के हीरो मार्कस स्टोइन‍िस रहे.

Rohit Sharma T20 World Cup 2024

600 छक्के और 4000 रन... रोहित के नाम हुए ये बेम‍िसाल रिकॉर्ड, धोनी-कोहली पीछे छूटे

06 जून 2024

रोहित शर्मा ने 5 जून को आयरलैंड के ख‍िलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में उन्होंने कई बेम‍िसाल रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. रोहित ने इस दौरान कई कीर्तिमान तो मैच तो पहली बार अपने नाम किए.

Hardik Pandya india vs Ireland ICC T20 World Cup 2024

पंड्या ने T20 वर्ल्ड कप में मचाया तहलका, तोड़ दी आयरलैंड की कमर, IPL की बुरी यादें हुईं पीछे

06 जून 2024

Hardik Pandya IND vs IRE T20 WC 2024: हार्द‍िक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 5 जून को खेले गए पहले ही मैच में अपना पुराना रंग दिखाया, गेंदबाजी करते हुए हार्द‍िक पूरी रिदम में नजर आए. उन्होंने कुल 3 विकेट लेकर आयरलैंड की टीम कमर तोड़कर रख दी.

Jasprit Bumrah (@PTI)

भारत-आयरलैंड मैच में 'असमान उछाल', ड्रॉप इन प‍िच पर भड़के रोह‍ित ... PAK के खिलाफ क्या होगा?

06 जून 2024

न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद दिख रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-आयरलैंड मैच के दौरान शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को बैटिंग करने में काफी तकलीफ हुई. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाना है.

टी20 वर्ल्ड कप के मैच में रोहित रचेंगे इत‍िहास

05 जून 2024

रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे ख‍िलाड़ी बनने वाले हैं, जो हरेक टी20 वर्ल्ड कप में कम से कम एक मैच खेले हों. ऐसा करने वाले वो एकमात्र ख‍िलाड़ी हैं. आज (5 जून) उनके पास इत‍िहास रचने का मौका है.

पाकिस्तान टीम और फैन्स का प्राइवेट डिनर?

05 जून 2024

पाकिस्तान टीम अपनी प्राइवेट डिनर पार्टी को लेकर घ‍िर गई है. दावा है रेस्टोरेंट में हुई इस दावत के लिए फैन्स से 25 डॉलर (करीब 2 हजार रुपए) मांगे गए.

Rohit Sharma (@Getty Images)

रोहित शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी... भारत ने वर्ल्ड कप में किया दमदार आगाज, आयरलैंड को रौंदा

05 जून 2024

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है. उसने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी.

India vs Ireland T20 world cup 2024 Match Today

ओपनिंग कोहली करेंगे या यशस्वी? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11, भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच

05 जून 2024

India Vs Irealand T20 World Cup 2024 Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज (5 जून) अपने अभ‍ियान की शुरुआत आयरलैंड के ख‍िलाफ करेगी. यह मैच न्यूयॉर्क में 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में किन ख‍िलाड़‍ियों को मौका देगी, इस पर सभी की नजर रहेगी.

Fazalhaq Farooqi

अफगान‍िस्तान ने युगांडा को धो डाला, 58 रन पर समेटकर हास‍िल की प्रचंड जीत, फारुकी ने मचाया तहलका

04 जून 2024

Afghanistan vs Uganda 5th match ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 5 में अफगान‍िस्तान ने नई नवेली युगांडा की टीम को 125 रनों से रौंद दिया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' फजलहक फारुकी ने कमाल की गेंदबाजी की और पांच विकेट झटककर पूरा मैच ही एकतरफा कर दिया.

Advertisement
Advertisement