Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- अभय कुमार सिंह, दीपक मंडल और दिलनवाज़ पाशा

time_stated_uk

  1. मोदी ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जापान से की चर्चा, यूक्रेन संघर्ष पर भी बातचीत

    जापान

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा ने शनिवार को चीन से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला के हवाले से ख़बर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख की मौजूदा स्थिति के बारे में जापानी पीएम को जानकारी दी.

    उन्हें चीन के साथ भारत के मौजूदा सीमा संबंधी मुद्दों की भी जानकारी दी गई. साथ ही पूर्वी और दक्षिण चीन सागर से पैदा स्थिति पर भी चर्चा की गई.

    View more on twitter

    मोदी और जापान के पीएम ने यूक्रेन के ताजा हालात पर भी चर्चा की. दोनों ने यूक्रेन में परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा की अहमियत पर जोर दिया.

    दोनों ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच हिंसा तुरंत रुके. यूक्रेन समस्या के हल के लिए बातचीत के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

    दोनों प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और मानवीय संकट के बारे में चिंता जताई और भारत-प्रशांत क्षेत्र पर इसके लिए व्यापक प्रभाव का आकलन किया.

    जापानी प्रधानमंत्री किशिदा शनिवार दोपहर को एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार भारत आए हैं.

    किशिदा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने के अलावा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भी भाग ले रहे हैं.

    इससे पहले भारत-जापान के बीच शिखर बैठक साल 2018 में टोक्यो में आयोजित हुई थी.

  2. रूस के हमले में बर्बाद मारियुपोल मध्यकालीन युग में पहुंचाः सांसद

    मारियुपोल में तबाह इमारत

    यूक्रेन के एक सांसद का कहना है कि रूस की घेराबंदी में फंसा यूक्रेन का शहर मारियुपोल मध्यकालीन युग में पहुंच गया है.

    दिमित्रो गुरीन सांसद हैं और उनके माता-पिता दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के इस शहर में फंसे हुए हैं. बीबीसी के टुडे कार्यक्रम में गुरीन ने कहा कि शहर में खाने-पीने के सामानों की भारी क़िल्लत हो रही है और सामग्री समाप्त होने के क़रीब है.

    उन्होंने कहा, "लोगों के पास खाने का सामान नहीं है और सबसे अहम बात ये है कि पीने का पानी भी नहीं है. कुछ दिन पहले टैंकों से बहुमंज़िला इमारतों पर हमले शुरू किए गए. ऐसे में लोग घरों से या बेसमेंट से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. उन्हें डर है कि अगले ही पल उनकी मौत हो सकती है."

    उन्होंने कहा, "यहां न गोलीबारी रुक रही है और न ही बमबारी. विमानों से चौबीस घंटे बम बरसाए जा रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि रूस की बमबारी में शहर की तस्वीर ही बदल गई है और अब शहर को पहचानना मुश्किल है.

    वे कहते हैं, "जो तस्वीरें मैंने देखी हैं, कोई शहर वहां बचा ही नहीं है. मेयर के दफ़्तर के कार्यालय के अनुमान के मुताबिक़ तीस फ़ीसदी इमारतें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं जबकि 50 फ़ीसदी इमारतों को भारी नुक़सान हुआ है. मेरा अपना घर पूरी तरह जल गया है."

  3. लक्ष्य सेन की बड़ी कामयाबी, ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचे

    लक्ष्य सेन

    भारत के लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

    सेन ने सेमीफ़ाइनल में मौजूदा चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21 और 21-19 से हराया.

    View more on twitter

    इसके साथ ही लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं.

    इससे पहले प्रकाश नाथ (1947), प्रकाश पादुकोण (1980), पुलेला गोपीचंद (2001) पुरुषों के वर्ग में और महिलाओं के वर्ग में साइना नेहवाल (2015) भी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचे चुके हैं.

    View more on twitter

    खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लक्ष्य सेन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं.

    View more on twitter
  4. यूक्रेन के एक आज़ाद मुल्क बनने की पूरी कहानी- दुनिया जहान

    Video content

    Video caption: यूक्रेन के एक आज़ाद मुल्क बनने की पूरी कहानी. Duniya Jahan

    12 जुलाई 2021 को रूस की सरकारी वेबसाइट पर क़रीब साढ़े छह हज़ार शब्दों का एक लेख प्रकाशित हुआ. इसमें बीते कई सदियों के रूस और यूक्रेन के साझा इतिहास के बारे में बताया गया.

    दावा किया गया कि रूस, यूक्रेन और बेलारूस प्राचीन रूस का हिस्सा थे और ये विशाल स्लाविक देश कभी यूरोप का सबसे बड़ा मुल्क हुआ करता था. ये लेख रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लिखा था.

    उनके अनुसार 20वीं सदी की शुरुआत में यूक्रेन ने अपनी एक अलग 'काल्पनिक' पहचान बनानी शुरू की. और फिर, रूस विरोधी पश्चिमी मुल्कों के प्रभाव के कारण यूक्रेन रूस को अपना दुश्मन समझने लगा.

    दुनिया जहान में इस सप्ताह पड़ताल इसी बात की कि यूक्रेन को लेकर पुतिन का दावा कितना सही है? और रूस और यूक्रेन का इतिहास क्या है?

  5. यूक्रेन को शांतिवार्ता में आगे बढ़ने से रोक रहा है अमेरिकाः रूस

    यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस बॉर्डर के पास शांतिवार्ता चल रही है

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ का कहना है कि अमेरिका यूक्रेन और रूस के बीच शांतिवार्ता में यूक्रेन को आगे बढ़ने से रोक रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को रूस की मांगे मानने से रोक रहा है.

    रूस की इंटरफ़ैक्स समाचार एजेंसी के मुताबिक लावरोफ़ ने कहा, "हमें लगातार ऐसा महसूस हो रहा है कि यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का हाथ पकड़ा जा रहा है, बहुत संभव है कि अमेरिका ऐसा कर रहा है, वो यूक्रेन को हमारी उन मांगों को भी नहीं मानने दे रहे हैं जो मुझे लगता है कि न्यूनतम हैं."

    हालांकि लावरोफ़ ने ऐसा कोई सबूत नहीं दिया जिससे ये पता चल सके कि अमेरिका यूक्रेन की स्थिति को प्रभावित कर रहा है. ना ही अमेरिका और यूक्रेन ने ऐसा कोई संकेत दिया है कि ऐसा कुछ है.

    अपने ताज़ा वीडियो बयान में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस को यूक्रेन के साथ नतीजाखेज शांतिवार्ता करनी चाहिए.

    पुतिन के साथ सीधी वार्ता की मांग करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा, "मिलने का समय आ गया है, बात करने का समय आ गया है."

  6. भारत दौरे पर आए जापानी पीएम किशिदा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत

    जापान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बातचीत में भारत और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

    जापानी प्रधानमंत्री किशिदा शनिवार दोपहर को एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार भारत आए हैं.

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, "जापान के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए @narendramodi और @kishida230 ने नई दिल्ली में उपयोगी बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की."

    View more on twitter

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत और जापान के बीच शिखर सम्मेलन के एजेंडे में पारस्परिक हितों के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों समेत बहुआयामी संबंधों से जुड़े विषयों पर बातचीत शामिल है.

    दो दिनों के दौरान जापानी प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने के अलावा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

    इससे पहले भारत-जापान के बीच शिखर बैठक साल 2018 में टोक्यो में आयोजित हुई थी.

    इस दौरे को काफ़ी अहम माना जा रहा है क्योंकि ये ऐसे वक़्त में हो रहा है जब रूस के ख़िलाफ़ पश्चिमी देश एकजुट हैं और रूस पर सख़्त आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं.

  7. बीबीसी इंडिया बोल, 19 मार्च 2022, सुनिए वात्सल्य राय के साथ...

    View more on facebook

    बीबीसी इंडिया बोल- यू-ट्यूब पर सुनिए...

    View more on youtube
  8. यूक्रेन पर हमले का अनोखे अंदाज में विरोध, रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने पहनी यूक्रेनी झंडे के रंग की पोशाक

    रूस

    तीन रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के एक दल ने अनोखे अंदाज में यूक्रेन पर किए गए हमले का विरोध किया.

    इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तीनों अंतरिक्ष यात्री यूक्रेन के झंडे के रंग की पोशाक पहन कर पहुंचे.

    माना जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध करने के लिए यह तरीका अपनाया.

    पिछले महीने यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आने वाला अंतरिक्ष यात्रियों का यह पहला दल है.

    यहां आते ही इन अंतरिक्ष यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

    यहां वे अमेरिकी, रूसी और जर्मन दल से गले मिलते और उन्हें बधाई देते दिखे.

    तीनों रूसी अंतरिक्ष यात्री पीले और नीले रंग की पोशाक में थे. यूक्रेन का झंडा भी नीले और पीले रंग का है.

    उन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए तय स्टैंडर्ड ब्लू यूनिफॉर्म की जगह इसे ही पहना था.

  9. पंजाब में 25 हज़ार सरकारी नौकरियों को मंजूरी, मान की पहली कैबिनेट बैठक का फ़ैसला

    भगवंत मान

    पंजाब सरकार ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान राज्य में 25 हज़ार नौकरियां देने के फ़ैसले पर मुहर लगा दी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ राज्य सरकार पंजाब पुलिस में 10 हज़ार नई भर्तियां करेंगी, जबकि दूसरे सरकारी विभागों में 15 हज़ार नौकरियां दी जाएंगी.

    View more on twitter

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए इस फ़ैसले की जानकारी दी.

    भगवंत मान ने कहा, ''चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग हम राज्य सरकार में भर्तियां निकालने का फैसला करेंगे.''

    उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोज़गारी का आलम रहा है. लिहाजा यहां के युवा पलायन कर रहे हैं.

    आम आदमी पार्टी ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार देने का वादा किया था.

    मान मंत्रिमंडल में दस कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया है. शनिवार को ही इन सभी ने शपथ ली. तीन दिन पहले भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

  10. जापान के पीएम फ़ुमिओ किशिदा दो दिनों के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे

    फ़ुमिओ किशिदा

    जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा दो दिनों के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

    दो दिनों के दौरान जापानी प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

    इससे पहले भारत-जापान के बीच शिखर बैठक साल 2018 में टोक्यो में आयोजित हुई थी. इस दौरे को काफ़ी अहम माना जा रहा है क्योंकि ये ऐसे वक़्त में हो रहा है जब रूस के ख़िलाफ़ पश्चिमी देश एकजुट हैं और रूस पर सख़्त आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं.

    जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने पद संभालने के बाद अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत की थी. दोनों ही पक्षों ने "विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी" को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की थी.

  11. चीन में जनवरी 2021 के बाद पहली बार कोरोना से मौत की पुष्टि, जिलिन में दो मरे

    चीन
    Image caption: जिलिन प्रांत में बर्फ़बारी के बीच काम करते हुए कोरोना वॉलंटियर्स

    चीन ने जनवरी 2021 के बाद पहली बार कोविड से हुई मौत की ख़बर दी है.

    बीबीसी के विल लियोनार्दो की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने देश के उत्तर पूर्व इलाके के जिलिन प्रांत में कोविड से एक बुजुर्ग दंपति की मौत की ख़बर दी है.

    चीन सरकार ने पिछले चौदह महीनों के दौरान एक बार भी कोविड से किसी मौत की पुष्टि नहीं की थी. लेकिन जिलिन प्रांत में हुई मौत की पुष्टि के बाद यह क्रम टूट गया है.

    फिलहाल चीन में हर दिन कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे हज़ारों केस के सामने आने से चीन की ज़ीरो कोविड पॉलिसी को चुनौती मिल रही है.

    नए केस सामने आने के बाद चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. कुछ शहरों में कड़ी पाबंदिया हैं. जिलिन प्रांत में कोविड से बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है.

    अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग दंपति और भी दूसरी बीमारियों से पीड़ित था.

    जिलिन प्रांत के दो करोड़ 40 लाख लोगों को घर छोड़ कर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. कंपनियों में उत्पादन पूरी तरह बंद है.

    लेकिन इन पाबंदियों के बावजूद यहां संक्रमण की स्थिति और ख़राब होने की आशंका जताई जा रही है.

    चीन में वैक्सीन का असर अब कम होता जा रहा है. साथ ही पिछला संक्रमण भी थोड़ा-बहुत बचा हुआ है. यहां लापरवाही के आरोप में दर्जनों अधिकारियों को सज़ा मिल चुकी है.

  12. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलकर रो पड़ी घायल यूक्रेनी महिला

    Video content

    Video caption: राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलकर रो पड़ी घायल यूक्रेनी महिला

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में रूस के हमले जारी हैं. राजधानी कीएव में रूस ने रिहायशी इमारतों पर हवाई हमले किए हैं.

    इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव के वोरज़ेल कस्बे में एक अस्पताल का दौरा किया.

    ज़ेलेंस्की ने अस्पताल में भर्ती घायल नागरिकों से मुलाक़ात की. उन्होंने कीएव के निवासियों और इरपिन में मारे गए जर्नलिस्ट ब्रेंट रेनो के ड्राइवर से भी बात की.

  13. रूस-यूक्रेन शांति वार्ता का क्या हाल है?

    यूक्रेन

    फ़रवरी की 24 तारीख़ को यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत से अब तक दोनों ओर के वार्ताकारों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है.

    लेकिन इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बातचीत में कितनी प्रगति हुई है. इस सप्ताह की शुरुआत में 'फाइनेंशियल टाइम्स' ने एक 15 सूत्री शांति योजना का खुलासा किया था.

    इसके तहत यूक्रेन को नेटो में शामिल होने का मकसद छोड़ना होगा. साथ ही उसे पश्चिमी देशों से संरक्षण के एवज में अपने यहां विदेशी मिलिट्री बेस को इजाजत देना बंद करना होगा.

    यूक्रेन को अपने यहां पश्चिमी देशों से आने वाले हथियारों की सप्लाई भी रोकनी होगी.

    रूस के शीर्ष वार्ताकार ने शुक्रवार को बताया कि बातचीत के दौरान यूक्रेन को एक 'न्यूट्रल स्टेट' में तब्दील करने के प्रस्ताव पर दोनों देश अपने रुख को एक दूसरे के जितना संभव हो सके उतना नजदीक ले आए थे.

    View more on youtube

    लेकिन यूक्रेनी पक्ष इस बातचीत के आकलन को लेकर ज़्यादा उत्साहित नहीं दिखा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलेक ने कहा है उनके देश का रुख नहीं बदला है.

    पोदोलेक बातचीत में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "बातचीत की स्थिति- रूसी पक्ष की ओर से जारी किया गया बयान उनके आग्रह की स्थिति को जाहिर करता है.''

    रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल कसायोनव ने बीबीसी से शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति वार्ता को लेकर 'गंभीर' नहीं हैं.

    वो इस संघर्ष को ख़त्म करने के लिए ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं देंगे जो यूक्रेन के लोगों के लिए राहत भरा होगा.

  14. रूस ने यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया, हथियार भंडार तबाह

    रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल

    रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने पश्चिमी यूक्रेन में एक भूमिगत हथियार भंडार को निशाना बनाने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है.

    रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क क्षेत्र में स्थित हथियारों का भंडार तबाह हो गया है.

    माना जा रहा है कि ये पहली बार है जब रूस ने यूक्रेन युद्ध के दौरान हाइपरसोनिक मिसाइल के इस्तेमाल को स्वीकार किया है.

    रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया वहां यूक्रेन की सेना की मिसाइलें और हवाई हथियार रखे हुए थे.

    हाइपरसोनिक मिसाइलें अति उन्नत मिसाइलें होती हैं जो ऊपरी वातावरण में यात्रा करती हैं. इस तरह की क्रूज़ मिसाइलें ध्वनि से पांच गुणा तेज़ गति से चलती हैं.

    रूस के मुताबिक यूक्रेन के ख़िलाफ़ जिन किंजहाल मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है वो दो हज़ार किलोमीटूर दूर तक अपने निशाने को तबाह कर सकती हैं.

    रूस का दावा है कि ये मिसाइलें सभी तरह के हवाई और मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती हैं.हालांकि रूस के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

  15. मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

    मिताली राज

    वर्ल्ड कप के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

    ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अर्धशतक जड़ने के बाद मिताली राज ने वर्ल्ड कप में 50 से ज़्यादा रन सबसे अधिक बार बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अबतक न्यूज़ीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकली ही ये कारनामा कर सकी थीं.

    View more on twitter

    दोनों ही खिलाड़ियों ने 12 बार 50 से ज़्यादा रन वर्ल्ड कप में बनाए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाया गया अर्धशतक, मिताली राज का कुल 63वां अर्धशतक है.

  16. शशि कपूर को खूबसूरत होने का नुकसान हुआ था- विवेचना

    Video content

    Video caption: शशि कपूर को खूबसूरत होने का नुकसान हुआ था Vivechana

    शशि कपूर के बारे में कहा जाता था कि वो अपने ज़माने में भारतीय फ़िल्म जगत के सबसे हैंडसम फ़िल्म अभिनेता थे. शशि कपूर ने 1953 से 1960 तक अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ पृथ्वी थियेटर में काम किया.

    इसी दौरान उनकी मुलाक़ात जेनिफ़र केंडल से हुई. वो उनसे चार साल बड़ी थीं. जेनिफ़र के पिता ज्योफ़्री को ये रिश्ता पसंद नहीं था. शशि के जेनिफ़र से विवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई शशि कपूर की भाभी और शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली ने.

    शशि कपूर का बहुत नाम हुआ जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ दीवार फ़िल्म की. विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं शशि कपूर के किस्से.

  17. पंजाब: भगवंत मान कैबिनेट के 10 मंत्रियों ने ली शपथ

    भगवंत मान

    पंजाब में आम आदमी पार्टी की बहुमत से जीत के बाद शनिवार को भगवंत मान कैबिनेट के 10 मंत्रियों ने शपथ ली. ये शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में राजभवन में आयोजित किया गया था.

    समारोह में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान और बेटे दिलशान मान भी पहुंचे थे.

    इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमा, कुलदीप सिंह धालीवाल, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई.

    इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

    पंजाब सरकार

    इससे पहले 10 मार्च को आए चुनाव नतीजों में पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज़ की. 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 17 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी.

    ये हैं भगवंत मान के 10 मंत्री

    1. हरपाल सिंह चीमा- दिड़बा
    2. डॉ. बलजीत कौर- मलोटी
    3. हरभजन सिंह ईटीओ- जंडियाला
    4. विजय सिंगला- मानसा
    5. गुरमीत सिंह- बरनाला
    6. कुलदीप सिंह धालीवाल- अजनाला
    7. लालजीत सिंह भुल्लर- पट्टी
    8. ब्रह्म शंकर (जिंपा)- होशियारपुर
    9. लाल चंद कटारुचक- भोआ
    10. हरजोत सिंह बैंस- आनंदपुर साहिब
  18. COVER STORY: रूस में कौन चुका रहा है यूक्रेन पर हमले की क़ीमत

    Video content

    Video caption: COVER STORY:रूस में कौन चुका रहा है यूक्रेन पर हमले की क़ीमत

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जोर देकर कहा है कि यूक्रेन पर हमला योजना के हिसाब से चल रहा है, लेकिन इस बात को भी माना है कि प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है.

    हालांकि लोगों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ी है, जहां राष्ट्रपति पुतिन की जंग को लड़ने के लिए हज़ारों सैनिकों को यूक्रेन भेजा जा रहा है. हमारे रूसी एडिटर स्टीव रोज़नबर्ग ने एक सैनिक के अंतिम संस्कार को देखा.

  19. कर्नाटक के तुमकुर जिले में बस पलटने से 8 की मौत, 20 घायल

    कर्नाटक

    कर्नाटक के तुमकुर जिले से बड़े हादसे की ख़बर है. पावागड़ा के पास एक बस पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने तुमकुर पुलिस के हवाले से बताया है कि दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, घायलों में कई छात्र भी शामिल हैं. इस ख़बर से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

    View more on twitter
  20. मणिपुर में अस्तित्व के संकट से जूझती एक जनजाति

    Video content

    Video caption: विलुप्त होने के कगार पर मणिपुर की जनजाति

    पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर की एक जनजाति है तराओ, जिसे दुनिया की सबसे छोटी जनजातियों में से एक माना जाता है.

    माना ये भी जाता है कि तराओ जनजाति के कई लोग, दूसरी बड़ी जातियों के समूहों में मिल गए हैं.

    इन लोगों का कहना है कि उनकी भाषा और संस्कृति अब विलुप्त होने के कगार पर है. बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागेडकर छारा की रिपोर्ट देखिए.