सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच - sachin tendulkar s bodyguard commits suicide police starts investigation

सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

Edited By Radhika,Updated: 16 May, 2024 11:45 AM

sachin tendulkar s bodyguard commits suicide police starts investigation

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर पर तैनात एक गार्ड ने खुदखुशी कर ली। गार्ड की पहचान प्रकाश कापड़े के रुप में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में तैनात प्रकाश गोविंद कापड़े (39) ने तड़के सरकारी बंदूक से खुद को गोली...

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर पर तैनात एक गार्ड ने खुदखुशी कर ली। गार्ड की पहचान प्रकाश कापड़े के रुप में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में तैनात प्रकाश गोविंद कापड़े (39) ने तड़के सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली। कापड़े पिछले सप्ताह परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर गए थे।

PunjabKesari

यह घटना  रात 1.30 बजे हुई। प्रकाश अपने घर जामनेर छुट्टी पर गए थे। वह अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बच्चों को छोड़ गए। उन्होंने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। अधिकारी ने बताया कि कापड़े को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रकाश पिछले 6 महीने से सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। चार दिन पहले छुट्टी होने के कारण वह मतदान के लिए जलगांव जिले के अपने पैतृक गांव जामनेर आये थे। फिलहाल उनकी मौते के पीछे के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।  
 

Related Story

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.