Sorry Meaning in Hindi | Sorry शब्द का हिंदी अर्थ?
meaning

Sorry Meaning in Hindi | Sorry शब्द का हिंदी अर्थ?

Sorry Meaning in Hindi, Sorry शब्द का मतलब तथा अर्थ, Sorry Ka Full Form, सॉरी क्या है, सॉरी शब्द का इस्तेमाल, Synonyms of Sorry, Antonyms of Sorry, सॉरी का उदाहरण।

आज इस आर्टिकल में हम ‘Sorry’ शब्द से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं, अगर आप सॉरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आये हैं।

आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें आपको सॉरी शब्द से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां मिलने वाली हैं। आईये शुरू करते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है-

sorry-meaning-in-hindi
 

Sorry Meaning in Hindi :-

Sorry शब्द के हिंदी भाषा में बहुत सारे अर्थ होते हैं, हिंदी भाषा में ‘Sorry’ शब्द के जितने भी अर्थ होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-

  • माफ़ करना
  • खेद
  • अधम
  • अफ़सोस
  • उदास
  • ग्लानि से भरपूर्ण
  • ख़राब
  • घटिया
  • तुच्छ
  • शर्मिंदा
  • नीच
  • निराश
  • माफ़ी की प्रार्थना
  • दुःखी

Sorry का हिंदी मतलब? (Sorry Meaning in Hindi) :-

Sorry शब्द के हिंदी भाषा में बहुत सारे मतलब या अर्थ होते हैं, हिंदी भाषा में सॉरी शब्द के अर्थ “माफ़ करना, शोकाकुल, खेदपूर्ण, निराश, घटिया, खिन्न, उदास” इत्यादि होता हैं। इन सबके अलावा हिंदी भाषा में ‘Sorry’ शब्द के और भी बहुत सारे मतलब या अर्थ होते हैं।

सॉरी का फुल फॉर्म? (Sorry Full Form) :-

मुख्य रूप से Sorry शब्द के दो फुल फॉर्म होते हैं, Sorry शब्द के जो दो फुल फॉर्म होते वो दोनों निम्न प्रकार से हैं-

  • SORRY – Sound Of Respect Regarding You.
  • SORRY – Some One is Really Remembering You.

सॉरी क्या है? (What is Sorry) :-

‘Sorry’ अंग्रेजी भाषा का एक शब्द हैं जिसका प्रयोग आज के समय में बहुत ज्यादा ही किया जाता हैं, जब भी हमसे कोई गलती होती हैं तो माफ़ी माँगने के लिए हम इसी (Sorry) शब्द का Use करते हैं।

दोस्तों हिंदी भाषा में Sorry शब्द के बहुत सारे मतलब होते हैं जिनके बारे में ऊपर मैंने जानकारी दे रखी हैं, आईये अब जानते हैं कि Sorry, शब्द का प्रयोग कब और किस प्रकार से किया जाता हैं?

सॉरी शब्द का प्रयोग (Use of Sorry Word) :-

दोस्तों आज के समय में ‘सॉरी’ शब्द का बहुत ही अधिक प्रयोग किया जाता हैं, आज लोग बात करते समय बीच-बीच में इस शब्द का प्रयोग करते ही रहते हैं, इसके अलावा Sorry शब्द का प्रयोग ज्यादातर किसी व्यक्ति से माफ़ी माँगने के लिए किया जाता हैं।

Sorry एक ऐसा शब्द हैं जिसका प्रयोग लोग ‘छीँक’ आने के बाद भी कर देते हैं, इसके अलावा जब किसी व्यक्ति से कोई गलती हो जाती हैं उस समय चाहे वह व्यक्ति अकेले ही क्यों ना हो, वो व्यक्ति वहां पर भी सॉरी शब्द का use कर देता हैं।

आईये दोस्तों अब जानते हैं कि किसी वाक्य में Sorry शब्द का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता हैं?

वाक्य में Sorry शब्द का इस्तेमाल :-

किसी वाक्य में ‘Sorry’ शब्द का इस्तेमाल निम्न प्रकार से किया जाता हैं-

  • मुझे खेद है कि मैं तुम्हें नहीं उठा सका। (I’m sorry I couldn’t pick you up.)
  • मुझे माफ़ करना, मैंने आपका दिल दुखाया। (I’m sorry, I hurt you.)
  • मुझे माफ़ करना, उसे मेरी वजह से चोट लगी है। (I’m sorry, he got hurt because of me.)

आशा करता हूँ दोस्तों अब तक आपको यह पता चल गया होगा कि किसी वाक्य में Sorry शब्द का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता हैं।

सॉरी शब्द के समानार्थी/पर्यायवाची शब्द? (Synonyms of Sorry) :-

Sorry शब्द के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Regretful
  • Repentant
  • Contrite
  • Remorseful
  • Rueful
  • Atoning etc.

सॉरी शब्द के विपरीतार्थी/विलोम शब्द? (Antonyms of Sorry) :-

Sorry शब्द के विलोम शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Glad
  • Unsympathetic
  • Unrepentant etc.

सॉरी शब्द के उदाहरण? (Examples of Sorry) :-

आईये दोस्तों अब Sorry शब्द के उदाहरण को देखते हैं-

  • मैं बहुत शर्मिंदा हूं। (I am very sorry.)
  • राज को नेहा के लिए बहुत खेद है। (Raj is very sorry for Neha.)
  • आपको मेरी वजह से मार पड़ी, उसके लिए मुझे खेद हैं। (you got killed because of me i’m sorry for that.)
  • आपको मेरे लिए खेद महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। (You don’t have to feel sorry for me.)
  • मैं आपकी मदद नहीं कर सकता हूँ, मुझे माफ़ करना। (I can’t help you i’m sorry.)

FAQ :-

सॉरी का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

हिंदी भाषा में सॉरी शब्द के बहुत सारे अर्थ होते है, हिंदी भाषा में सॉरी शब्द का अर्थ ‘दुःख, पछतावा, अनुताप, खेद, माफ़ करना इत्यादि होता हैं।

सॉरी की स्पेलिंग क्या है?

सॉरी की स्पेलिंग “SORRY” होती हैं।

आई एम सॉरी कैसे लिखते हैं?

आई एम सॉरी को दो तरीके से लिख सकते हैं-

  1. I am Sorry.
  2. I’m Sorry.

किसी से माफी कैसे मांगे?

हम सॉरी (Sorry) शब्द का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति से माफ़ी मांग सकते हैं।

Sorry for that meaning in Hindi?

Sorry for that शब्द का हिंदी भाषा में अर्थ ‘उसके लिए खेद है’ होता हैं।

I am sorry if i hurt you meaning in Hindi?

I am sorry if i hurt you शब्द का हिंदी भाषा में मतलब ‘मुझे खेद है अगर मैंने तुम्हें दुःख पहुंचाया हो’ होता हैं।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने “Sorry” शब्द से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Sorry Meaning in Hindi, Sorry का हिंदी मतलब, Synonyms of Sorry, Antonyms of Sorry, इसके उदाहरण तथा इसके अलावा ‘Sorry’ शब्द से सम्बंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर बताएं और अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा इसी तरह की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button