Iran vs Israel Live: इजरायल का ईरान से बदला, परमाणु प्लांट को निशाना बना दागीं ड्रोन-मिसाइलें, तेहरान ने भी दिया जवाब - News18 हिंदी
world
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / Iran Israel War Live: इजरायल का ईरान से बदला, दागीं ड्रोन-मिसाइलें, तेहरान बोला- 3 विस्फोट हुए

Iran Israel War Live: इजरायल का ईरान से बदला, दागीं ड्रोन-मिसाइलें, तेहरान बोला- 3 विस्फोट हुए

Iran Israel War Live: इजरायल ने ईरान के हमले का बदला ले लिया है. इजरायल ने आज यानी शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान के परमाणु प्लांट पर भी इजरायल ने मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के हमले का जवाब दिया है और कई प्रांतों में एंटी डिफेंस बैटरीज मिसाइलें दागी हैं.

इजरायलल और ईरान के बीच अब युद्ध छिड़ गया है.

Israel-Iran War News LIVE: इजरायल ने ईरान के हमले का बदला ले लिया है. इजरायल ने आज यानी शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान के परमाणु प्लांट पर भी इजरायल ने मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के हमले का जवाब दिया है और कई प्रांतों में एंटी डिफेंस बैटरीज मिसाइलें दागी हैं. ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के मिसाइलों को नाकाम कर दिया है. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने इस्फहान में परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया है. बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल की आधी रात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं, जिसे इजरायल ने अमेरिका और अन्य देशों की मदद से नाकाम कर दिया था. हालांकि, उसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. तो चलिए जानते हैं इजरायल-ईरान युद्ध से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

अधिक पढ़ें ...
April 19, 2024, 11:35 (IST)

Iran Israel War Live: इस्फहान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट

ईरानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है. इस्फहान के पूरब और इस्फहान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए हैं. इजराइली मीडिया ने बताया कि इस्फ़हान शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया है. शुक्रवार सुबह तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. हालांकि, ईरान ने कहा कि कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ बल्कि केवल ड्रोन हमले हुए हैं.

April 19, 2024, 10:57 (IST)

Iran Israel War Live: अमेरिका ने किया कन्फर्म, इजरायल ने किया ईरान पर हमला

ईरान के इस्फहान में विस्फोट की खबर के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भी कन्फर्म किया है कि इजरायल ने ईरान पर हमला किया है.

April 19, 2024, 10:02 (IST)

Iran Israel War Live: ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

इजरायल के हमले को देखते हुए ईरान ने अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है. इस बीच ईरान-इजरायल के बीच जंग जैसे हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और अगर अभी निकलना सुरक्षित है तो इजरायल-फिलिस्तीन के इलाकों से अपने नागरिकों को तुरंत निकलने के लिए कहा है.

 

April 19, 2024, 09:57 (IST)

Iran Israel War Live: ईरान ने इजरायल के ड्रोन को मार गिराया

ईरान के अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के कई ड्रोन को एयर डिफेंस और डिनाइज मिसाइल स्ट्राइक से मार गिराया गया है.

April 19, 2024, 09:34 (IST)

Iran Israel War Live: इजरायल के हमले का ईरान ने दिया जवाब

इजरायल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ता ही जा रहा है. 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं, मगर अब इजरायल ने बदला लिया है और ईरान पर हमला कर दिया है. विस्तार से खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

इजरायल के हमले का ईरान ने दिया जवाब, दाग दीं ये मिसाइलें

April 19, 2024, 09:31 (IST)

Israel Iran War Live: ईरान का दावा- हमने हमला विफल किया

ईरानी अधिकारियों ने दावा किया है कि इजरायली प्रयासों को विफल कर दिया गया है और उसके सभी मिसाइलों को नाकाम कर दिया गया है. इजरायली हमले की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद ईरान ने पश्चिमी हिस्‍से में अपने एयरस्‍पेस को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.

April 19, 2024, 09:31 (IST)

Israel Attack on Iran: इजरायल ने परमाणु प्लांट को टारगेट किया

इजरायल ने उस जगह पर मिसाइल से अटैक किया है, जहां ईरान का परमाणु प्लांट है. इस्फहान ईरानी सेना का न केवल एक प्रमुख एयरबेस है, बल्कि परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा प्रमुख स्थान भी है. इजरायल ने यहीं हमला किया है.

April 19, 2024, 09:29 (IST)

 Israel strikes Iran: मिडिल ईस्ट में एक बार फिर जंग की आग भड़की

इजरायल ने ईरान पर हमला करके युद्ध का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के अटैक का जवाब दिया है कईं मिसाइलें दागी हैं. दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल से अटैक किया है. इसके बाद ईरान ने भी कई प्रांतों में एयर डिफेंस बैटरीज यानी हवाई रक्षा बैटरियां दागी हैं. ईरान ने यह जवाबी कार्रवाई तब की है, जब इस्फहान शहर में धमाकों की रिपोर्ट आई है.