Israel Hamas Conflict Hamas Rocket Attack Gaza Pm Netanyahu Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Israel Hamas Conflict Live:हमास के हमले में 300 से अधिक की मौत, 1500 घायल, इस्राइल की कार्रवाई में 232 मरे

सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

Israel Hamas Conflict Live: हमास के हमले में 300 से अधिक की मौत, 1500 घायल, इस्राइल की कार्रवाई में 232 मरे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरुशलम Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 08 Oct 2023 07:39 AM IST
Israel Hamas Conflict Hamas Rocket Attack Gaza PM Netanyahu Updates
Israel Attack - फोटो : Social Media

खास बातें

Hamas Israel Conflict News Live: इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। पढ़िए इस्राइल के हालात पर ताजा अपडेट-
विज्ञापन

लाइव अपडेट

07:36 AM, 08-Oct-2023
इस्राइल के पीएम ने दी चेतावनी
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमास के हर ठिकानों को ध्वस्त कर देंगे। शहरों को मलबे में बदल देंगे। मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि शहर अभी छोड़ दो क्योंकि हम ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे।

07:29 AM, 08-Oct-2023
नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संभावनाएं
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भी मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं इस्राइल में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं। हमले में नौ नेपाली घायल हुए हैं। मैं नेपालियों सहित अन्य पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
07:00 AM, 08-Oct-2023
ब्लिंकन ने सऊदी, मिस्र और तुर्किये के विदेश मंत्रियों के साथ हमास के हमले पर की चर्चा 
अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, मिस्र, तुर्किये के विदेश मंत्रियों के साथ ब्रिटेन के विदेश सचिव और कतर के प्रधानमंत्री के साथ इस्राइल में हमास के हमले पर चर्चा की।  ब्लिंकन ने एक्स पर लिखा, इस्राइल पर भयावह हमलों पर चर्चा करने के लिए सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से बात की। मैंने इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार को दोहराया और हमास आतंकवादियों के हिंसक हमलों पर तत्काल रोक लगाने के लिए संयुक्त प्रयासों का आह्वान किया। 
विज्ञापन
06:32 AM, 08-Oct-2023
इस्राइल में अब तक 300 से ज्यादा की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल पर आतंकवादी समूह हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक लोगों की हो गई है। रिपोर्ट में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं, हमले में 1,590 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
02:27 AM, 08-Oct-2023
ऑस्ट्रेलिया ने भी किया समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस्राइल-हमास युद्ध मामले में टिप्पणी की है। पीएम अल्बानीज ने कहा कि हम अपने दोस्त इस्राइल के साथ है। हमास द्वारा इस्राइली शहरों पर किए गए हमलों की हम निंदा करते हैं।  
02:14 AM, 08-Oct-2023
इस्राइल के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़े : बाइडन
अमेरिका ने इस्राइल का समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस्राइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका हमेशा चट्टान की तरफ मजबूती के साथ खड़ा है। बाइडन ने कहा, मेरे प्रशासन का समर्थन पूरी तरह से अटूट है। इस्राइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। इस युद्ध स्थिति में इस्राइल के खिलाफ फायदा उठाने की सोच रखने वाले किसी भी दूसरी पार्टी को अमेरिका चेतावनी देता है। हम हमेशा इस्राइल के साथ खड़े हैं।
विज्ञापन
01:23 AM, 08-Oct-2023
इस्राइल पर हमास के हमलों में 200 से ज्यादा की मौत
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल पर हमास के रॉकेट हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। रॉकेट हमलों में 1,100 घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं।
01:13 AM, 08-Oct-2023
युद्धविराम के लिए सभी पक्षों से बात कर रहा है रूस
रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने इस्राइल और हमास के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया है। इसके लिए मॉस्को अरब देशों सहित सभी पक्षों से बातचीत कर रहा है। रूस के विदेश मामलों के उप-मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा कि यह 75 साल पुराने संघर्ष की याद दिलाता है। मॉस्को अरब देशों सहित सभी पक्षों के संपर्क में है। हम तत्काल युद्धविराम और शांति का आह्वान करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने दोनों पक्षों से मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त समझौतों के आधार पर संघर्ष का समाधान निकालने का अनुरोध किया है।
12:48 AM, 08-Oct-2023
इस्राइल के जवाबी हमलों में 232 फिलिस्तीनी मारे गए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के रॉकेट हमलों में इस्राइल में 150 लोग मारे गए हैं और 1104 लोग घायल हुए हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमास के आतंकियों ने गाजा में कई इस्राइली नागरिकों बंधक बना लिया है। इस्राइली डिफेंस फोर्स ने अपने सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि की है, लेकिन उनकी संख्या नहीं बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल के जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 232 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
12:26 AM, 08-Oct-2023
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की हमास के हमले की निंदा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस्राइल पर आतंकी संगठन हमास के हमलों की निंदा की है। जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इस्राइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने आतंकवादी हमले के पीछे के लोगों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया। जेलेंस्की ने कहा कि जो कोई भी आतंक का सहारा लेता है और आतंक का वित्तपोषण करता है, वह मानवता के खिलाफ अपराध करता है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed