सेफ सेक्‍स के लिए जरूरी है इन टिप्‍स को ट्राई करना
विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 12, 2018

सेफ सेक्‍स के लिए जरूरी है इन टिप्‍स को ट्राई करना

सुरक्षित सेक्स का अभ्यास करना और इसके बारे में खुद को शिक्षित करना आपको संक्रमित होने से रोक सकता है और गर्भवती होने के आपके जोखिम को भी कम कर सकता है. 

Read Time: 4 mins
सेफ सेक्‍स के लिए जरूरी है इन टिप्‍स को ट्राई करना

हर व्‍यक्ति के लिए कामुकता का आनंद लेना महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके लिए सुरक्षित और स्वस्थ दृष्टिकोण भी जरूरी है. कई बार, हम उस पल में प्रोटेक्‍शन नहीं ले पाते हैं और यौन संक्रमण (एसटीआई) और बीमारियों को बढ़ावा दे देते हैं. सुरक्षित सेक्स का अभ्यास करना और इसके बारे में खुद को शिक्षित करना आपको संक्रमित होने से रोक सकता है और गर्भवती होने के आपके जोखिम को भी कम कर सकता है. 

सेफ सेक्‍स के लिए जरूरी है इन टिप्‍स को ट्राई करना

सेक्‍स के दौरान होने वाली इन कॉमन इन्‍जरी के बारे में जानते हैं आप...

1. नए कंडोम का इस्‍तेमाल करें
एक कंडोम का इस्‍तेमाल एक बार ही करें. इसके अलावा उपयोग से पहले कंडोम की एक्‍सपायरी डेट भी जरूर जांच लें.
 

Sex जीवन और सेक्स स्वास्थ्य से जुड़ी और खबरों के ल‍िए क्ल‍िक करें.

इन 6 तरह के कॉन्‍ट्रासेप्टिव के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

2. नशे से बचें
अत्‍याधिक नशे में होने पर सेक्स से बचें. नशे में होने के कारण हो सकता है कि आप प्रोटेक्‍शन इस्‍तेमाल न कर पाएं. यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को भी कम करता है.

 

उन खास पलों के बाद Climax हमेशा नहीं देता ‘सुख’!

3. जोखिम गतिविधियों से बचें
अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं और कम जोखिम वाली गतिविधियों का अभ्यास करें. यह विश्वास और संचार बनाने में मदद करता है.
 

Third Gender: बच्चों को कितना जरूरी है इसके बारे में बताना और कब बताना...

4. डॉक्‍टर है जरूरी 
यदि आप किसी प्रकार के यौन दुर्व्यवहार से गुजरे हैं, जिससे आपका वर्तमान यौन जीवन प्रभावित हो रहा है और सेक्स के दौरान आपको असुरक्षित महसूस हो रहा है, तो डॉक्‍टर, परामर्शदाता से सलाह जरूर लें.

क्या 'बाइसेक्सुअल' है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मानी बात...

5. टेस्‍ट है जरूरी
सेक्स के बाद बार-बार टेस्‍ट करें. जब आप टेस्‍ट करवा रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आप जितना संभव हो उतने एसटीडी के लिए टेस्‍ट करवा लें... जैसे गोनोरिया, क्लैमिडिया, हेपेटाइटिस, एचआईवी, हर्पीस और सिफलिस कुछ उदाहरण हैं.
 

जानें पूरा सच: क्या खाने से बढ़ती है पुरुषों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता!

6. टीकाकरण है जरूरी
यदि आपकी उम्र 26 वर्ष से कम है, तो एचपीवी के खिलाफ खुद को बचाने के लिए टीकाकरण सबसे अच्छा है.
 

यौन जीवन में आने वाली परेशानियों को कुछ यूं करें दूर...

7. अनल सेक्‍स के दौरान सेफ्टी
हो सकता है कि आप गर्भावस्था से बचने के लिए अनल सेक्स का सहारा लें. लेकिन अनल सेक्स के बावजूद कंडोम का उपयोग करना न भूलें. 
 

कहीं मां या पिता न बन पाने के पीछे एयर पॉल्यूशन तो नहीं है वजह...!

8. सेक्‍स के बाद टॉयलेट जाना
हो सकता है यह आपको अजीब लगे लेकिन यह हमें यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्‍शन) से बचा सकता है. सेक्स के बाद पेशाब करना सबसे अच्छा रहता है. यौन संभोग आपके मूत्राशय को प्रभावित कर सकता है जो संक्रमण का कारण बनता है.
 

पेरेंट्स नहीं कर पाते अपने गे बच्चों से सेक्स पर खुलकर बात, जानें इसका हल

9. दो कंडोम नहीं है सुरक्षित
यह एक मिथक है और यह कंडोम के फटने की संभावना से ज्यादा खतरनाक है. दो कंडोम एक-दूसरे से रगड़ खा सकते हैं और संभावना है कि फट सकते हैं जिससे आपके अंदर शुक्राणु रह सकते हैं. 
 

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां

10. बातचीत है जरूरी
अपनी जरूरतों और पाटर्नर से अपनी इच्‍छा को लेकर शर्माएं नहीं. साथी से बात करें. अपने साथी को ये बताएं कि आपको क्‍या चीज आरामदायक लगती है और क्‍या नहीं. अगर आप किसी यौन दुर्व्यवहार से गुजरे हैं तो आपको अपने साथी के साथ यह साझा करना चाहिए कि आप कब असहज हैं और आपके सहयोगी आपको कैसे सहज बना सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Baby Planning Tips: पहले और दूसरे बच्चे के बीच कितना गेप रखें? जानें सेकेंड बेबी प्लान करने की उलझन से निपटने के तरीके
सेफ सेक्‍स के लिए जरूरी है इन टिप्‍स को ट्राई करना
way you see your phone can sex and height
Next Article
फोन देखने के तरीके का सेक्स और हाइट पर पड़ता है असर : शोध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;