beautiful loving good morning message for friends in hindi Good Morning Wishes: 'शबनम की बूंदे...' खुशनुमा शायरियों के साथ करें सुबह की शुरुआत, दिन गुजरेगा अच्छा
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbeautiful loving good morning message for friends in hindi

Good Morning Wishes: 'शबनम की बूंदे...' खुशनुमा शायरियों के साथ करें सुबह की शुरुआत, दिन गुजरेगा अच्छा

Good Morning Wishes: पूरा दिन अच्छा गुजरता है जब कोई प्यार करने वाला और दिल से याद करने वाला इंसान सुबह-सवेरे गुड मॉर्निंग भेजता है। तो देर ना करें अपनों को भेजें ये प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 April 2024 07:16 AM
हमें फॉलो करें

सुबह उठते ही जब मन को सुकून देने वाले शब्द दिखते हैं तो अच्छा लगता है। अगर आप अपने दोस्त या दिल के करीब इंसान को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो ये प्यारभरे गुड मॉर्निंग मैसेज को भेज दें। जिसे पढ़कर ना केवल पूरा दिन अच्छा गुजरेगा बल्कि उसके सारे तनाव का भी खात्मा हो जाएगा। तो देर ना करें भेज दें ये दिल को खुश करने वाले गुड मॉर्निंग मैसेज।

मुस्कुराहट इसलिए नहीं है कि
खुशियां जिंदगी में ज्यादा हैं,
मुस्कुराहट इसलिए है कि
जिंदगी में ना हारने का वादा है
गुड मॉर्निंग

हम वो नहीं
जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं,
जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
आपका पैगाम आये या ना आए
हम रोज आपको 
दिल से याद करते हैं।
गुड मॉर्निंग

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो
गुड मॉर्निंग

पंछियों के शोर के साथ, 
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुआत आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
गुड मॉर्निंग

जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते हैं,
लेकिन तब ज्यादा बेहतरीन हो जाती है
जब हमारी वजह से 
सब खुश होते हैं।
गुड मॉर्निंग

शबनम की बुँदे
फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे
ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी
उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह
आपको बुला रही है..
शुभ प्रभात

आपकी आंखों को
जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना
निभा दिया हमने,
मत सोचना की
बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ
आपको भी, याद किया हमने..
गुड मॉर्निंग

सूरज निकलने का वक्त हो गया..
फूल खिलने का वक्त हो गया..
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त..
सपने हकीकत में लाने का
वक्त हो गया..
गुड मॉर्निंग

ऐप पर पढ़ें