Happy Hindu Nav Varsh 2081: हिंदू नववर्ष 2081 की बधाई
33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hindu Nav Varsh 2081: हिन्दू नववर्ष की हुई शुरूआत, यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Happy Hindu New Year 2024 Wishes: हिंदू नव वर्ष नवसंवत्सर 2081 का आरंभ हो चुका है. इस खास अवसर पर यहां से भेजें बधाई

Happy Hindu Nav Varsh 2081, Hindu Nav Varsh 2081 Wishes: आज 9 अप्रैल 2024 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरूआत हो रही है. आपको बता दें चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. इस नए साल पर सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज की मदद से आप अपने प्रियजनों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते है. यहां देखें हिंदू नव वर्ष के मैसेज और कोट्स

Happy Hindu New Year 2024 Wishes: हम दुआ करते है

इस 2024 हिन्दू नव वर्ष कि
हर सुबह आपको नई उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिंया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो
नव संवत्सर 2081 की शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2024 Wishes: एक नव वर्ष एक खाली किताब

नया साल एक खाली किताब के पन्नों की तरह है,
और कलम आपके हाथों में होती है,
यही आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है.
नववर्ष की शुभकामना 2024…

प्रसाद में माता को चढ़ाएं कुट्टू के आटे का हलवा

Happy Hindu New Year 2024 Wishes: पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

पुराना साल सबसे हो गया दूर,
यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
नव संवत्सर 2081 की शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2024 Wishes: फूल खिल कर चमन

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
चैत्र माह 2024 हिन्दू नव वर्ष की याद दिलाता है,
नूतन वर्ष की सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है…

Happy Hindu New Year 2024 Wishes: एक नव वर्ष एक खाली

एक नव वर्ष एक खाली किताब के पन्नों की तरह है,
और कलम आपके हाथों में होती है,
यही आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है.
नव संवत्सर 2081 की शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2024: सोचा किसी अपने से बात करें

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाए देने का,
मेरे दिल ने कहा क्यों न विश करने की शुरुआत आप से करे.

Happy Hindu New Year 2024: सफलता के हर शिखर पर आपका नाम हो

हर सफलता आपके नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
हिम्मत से सामना करना मुश्किलो का,
देखना वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.
नव संवत्सर 2081 की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें