18 की उम्र में इस्लाम धर्म के लड़के से की शादी, 1 साल में तलाक, घरवालों ने छोड़ा साथ, आज हैं इंडस्ट्री की सुपरस्टार | Sunidhi chauhan marriage with muslim actor after divorce she got marriage with best friend | Patrika News
बॉलीवुड

18 की उम्र में इस्लाम धर्म के लड़के से की शादी, 1 साल में तलाक, घरवालों ने छोड़ा साथ, आज हैं इंडस्ट्री की सुपरस्टार

इंडस्ट्री की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान ने घर वालों के खिलाफ जाकर मुस्लिम लड़के से शादी रचा ली थी। एक साल बाद एक्ट्रेस का तलाक हो गया था। तलाक के 9 साल बाद सुनिधि ने दोबारा शादी कर ली थी। आइए जानते हैं फेमस सिंगर सुनिधि चौहान के जिंदगी की दुखभरी कहानी

मुंबईMay 15, 2024 / 03:30 pm

Kirti Soni

Sunidhi chauhan marriage with muslim

फेमस सिंगर सुनिधि चौहान

Sunidhi Chauhan: इंडस्ट्री की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान प्रोफेशनल लाइफ के काफी तरक्की हासिल कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सैकड़ों सुपरहिट होने गाए हैं। आज-कल की जनरेशन सुनिधि चौहान के गानों को सुनना पसंद करती हैं। फेमस सिंगर सुनिधि चौहान की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल रही है। आइए जानते हैं सिंगर के लाइफ के कुछ अनसुने किस्से

18 साल की उम्र में मुस्लिम लड़के के प्यार में पड़ी थी सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)

सिंगर सुनिधि चौहान की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उथल-पुथल भरी रही है। सुनिधि चौहान सिर्फ 18 साल की थीं जब पहली बार प्यार ने उनकी जिंदगी में दस्तक दी थी। सिंगर के सिर पर प्यार का खुमार कुछ यूं चढ़ा कि उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी।
सुनिधि कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, एक्टर बॉबी खान को दिल दे बैठी थीं। कपल के इस रिश्ते में मजहब एक बड़ी दीवार बन गई थी। उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर बॉबी खान से शादी की थी।

सुनिधि चौहान-अहमद खान का एक साल में हुआ था तलाक

कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई बॉबी खान संग सुनिधि चौहान की शादी सिर्फ एक साल ही टिक पाई थी। सिंगर ने जहां अपने घरवालों के खिलाफ जाकर बॉबी का हाथ थामा था। उनके पति ने अपने घरवालों के सामने घुटने टेक दिए। सुनिधि चौहान और बॉबी खान का मात्र एक साल में ही तलाक हो गया था। पहले पति से अलग होने के बाद सुनिधि अपने करियर पर ध्यान देने लगी।

तलाक के 9 साल बाद सुनिधि को दोबारा हुआ प्यार

19 साल में तलाक का दर्द झेल चुकीं सुनिधि चौहान की जिंदगी में 2012 में प्यार ने दोबारा दस्तक दी
24 अप्रैल 2012 को सुनिधि चौहान ने म्यूजिक कंपोजर हितेश संग दूसरी शादी कर ली थी। इस शादी से सुनिधि का एक बेटा भी है। अपनी पहली शादी टूटने और माता-पिता की नाराजगी को लेकर एक बार सुनिधि ने मीडिया से बात करते हुए दर्द बयां किया था। ‘सिंगर ने बॉबी खान के साथ शादी करने के फैसले को सबसे बड़ी भूल बताया।

सुनिधि चौहान के हिट गाने

सुनिधि चौहान अपने करियर में देख ले (मुन्नाभाई एमबीबीएस), सजना वे सजना (चमेली), बीड़ी जलइले जिगर से पिया (ओमकारा), साकी (मुसाफिर) ,डांस पे चांस ( रब ने बना दी जोड़ी), क्रेजी किया रे (रेस), शीला की जवानी (तीस मार खां) जैसे कई हिट गाने गा चुकीं हैं। सुनिधि चौहान को बॉलीवुड का शकीरा भी कहा जाता है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / 18 की उम्र में इस्लाम धर्म के लड़के से की शादी, 1 साल में तलाक, घरवालों ने छोड़ा साथ, आज हैं इंडस्ट्री की सुपरस्टार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो