18 की उम्र में धर्म की दीवार लांघ की शादी, 1 साल में टूटा रिश्ता, फिर 9 साल बाद बेस्टफ्रेंड का थामा हाथ – News18 हिंदी
entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / 18 की उम्र में धर्म की दीवार लांघ की शादी, 1 साल में टूटा रिश्ता, फिर 9 साल बाद बेस्टफ्रेंड का थामा हाथ

18 की उम्र में धर्म की दीवार लांघ की शादी, 1 साल में टूटा रिश्ता, फिर 9 साल बाद बेस्टफ्रेंड का थामा हाथ

बॉलीवुड में एक 40 वर्षीय ऐसी सिंगर हैं जिनकी आवाज के जादू से कोई बच नहीं पाया है. जादुई आवाज की धनी इस सिंगर के नाम 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, 2 आइफा अवॉर्ड और 1 जी सिने अवॉर्ड हैं. उदित नारायण, कुमार सानु से लेकर सोनू निगम और अनु मलिक के साथ काम कर चुकीं ये सिंगर अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

01
ig

देख ले (मुन्नाभाई एमबीबीएस), सजना वे सजना (चमेली), बीड़ी जलइले जिगर से पिया (ओमकारा), साकी (मुसाफिर) ,डांस पे चांस ( रब ने बना दी जोड़ी), क्रेजी किया रे (रेस), शीला की जवानी (तीस मार खां) जैसे कई हिट गाने गा चुकीं सुनिधि चौहान को बॉलीवुड का शकीरा भी कहा जाता है. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

02
ig

म्यूजिक इंडस्ट्री में सुनिधि चौहान के करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' से हुई थी. उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री से रूबरू कराने का श्रेय दिवंगत एक्ट्रेस तबस्सुम को जाता है. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

03
ig

सुनिधि चौहान ने 11 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपना पहला गाना ‘दीवानी लड़की देखो’ गाया था. इस गाने में उदित नारायण ने उनका साथ दिया था. ये सिंगर अबतक कुल 2000 से अधिक गाने गा चुकी हैं. वह हिंदी ही नहीं, मलयालम, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में भी गाने गा चुकी हैं. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

04
ig

सिंगर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उथल-पुथल भरी रही है. सुनिधि महज 18 साल की थीं जब पहली बार प्यार ने उनकी जिंदगी में दस्तक दी थी. सिंगर के सिर पर प्यार का खुमार कुछ यूं चढ़ा कि उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

05
ig

सुनिधि कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, एक्टर बॉबी खान को दिल दे बैठी थीं. दोनों के इस रिश्ते में मजहब एक बड़ी दीवार बन गई थी. उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर बॉबी खान से शादी की थी. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

06
ig

कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई बॉबी खान संग सुनिधि चौहान की शादी सिर्फ एक साल ही टिक पाई थी. सिंगर ने जहां अपने घरवालों के खिलाफ जाकर बॉबी का हाथ थामा था. वहीं उनके पति ने अपने घरवालों के सामने घुटने टेक दिए और वह सुनिधि से अलग हो गए. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

07
ig

2002 में शादी के बंधन में बंधीं सिंगर ने पहले पति से अलग होने के बाद अपने करियर पर ध्यान देने का फैसला किया और वह बॉलीवुड में नाम कमाने में मशरूफ हो गईं. 19 साल में तलाक का दर्द झेल चुकीं सुनिधि चौहान की जिंदगी में 2012 में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

08
ig

24 अप्रैल 2012 को सुनिधि चौहान ने म्यूजिक कंपोजर हितेश संग दूसरी शादी की. इस शादी से सुनिधि का एक बेटा भी है. अपनी पहली शादी टूटने और माता-पिता की नाराजगी को लेकर एक बार सुनिधि ने 'बॉलीवुड बबल' संग अपना दर्द साझा किया था. उस दौरान उन्होंने बॉबी खान संग शादी के अपने फैसले को सबसे बड़ी भूल बताया था. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

  • ig
    00

    18 की उम्र में धर्म की दीवार लांघ की शादी, 1 साल में टूटा रिश्ता, फिर 9 साल बाद बेस्टफ्रेंड का थामा हाथ

    देख ले (मुन्नाभाई एमबीबीएस), सजना वे सजना (चमेली), बीड़ी जलइले जिगर से पिया (ओमकारा), साकी (मुसाफिर) ,डांस पे चांस ( रब ने बना दी जोड़ी), क्रेजी किया रे (रेस), शीला की जवानी (तीस मार खां) जैसे कई हिट गाने गा चुकीं सुनिधि चौहान को बॉलीवुड का शकीरा भी कहा जाता है. (फोटो साभार-instagram@sunidhichauhan5)

    MORE
    GALLERIES