World Updates: Iraq, Iran, Syria, Us, Un, Uk, Russia, Pakistan, China Latest News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - World Updates:इराक में सेना की चौकी पर हमला, 5 की मौत; बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी मेलिंडा

सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   World Updates: Iraq, Iran, Syria, US, UN, UK, Russia, Pakistan, China latest news in hindi

World Updates: इराक में सेना की चौकी पर हमला, 5 की मौत; बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी मेलिंडा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 14 May 2024 05:01 AM IST
सार

World Updates: इराक में सेना की चौकी पर हमले में जहां एक अधिकारी सहित पांच सैनिकों की मौत खबर है। वहीं, अबू धाबी कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन ब्यूरो ने पूरे अमीरात में शादियों के समारोह आयोजित करने वाले भारतीय नागरिकों को वीजा सहायता पहल की घोषणा की है। उधर ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024’ का मंगलवार से आगाज हो गया है।  

World Updates: Iraq, Iran, Syria, US, UN, UK, Russia, Pakistan, China latest news in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में सोमवार को सेना की एक चौकी पर हमला हुआ। जिसमें सेना के एक अधिकारी और चार सैनिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 



देश के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी हमले को नाकाम करते हुए एक अधिकारी और उनकी रेजिमेंट के कई सदस्य मारे गए। एक रक्षा सूत्र ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने मतेबीजा गांव में सेना की चौकी पर हमला किया, जिसमें चार सैनिक और रेजिमंट कमांडर मारे गए। 
विज्ञापन


आईएसआईए ने 2014 में इराक और पड़ोसी देश सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और आंतक के शासन की शुरुआत की थी। इसे 2017 में इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा समर्थित इराकी बलों ने हराया था। जनवरी में प्रकाशित एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि इराक और सीरिया में आईएसआईएस के 3000 से 5000 लड़ाके हैं। 

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अलग हो जाएंगी मेलिंडा
मेलिंडा फ्रेंच गेट्स जल्द ही बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अलग होने वाली हैं। फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष मेलिंडा गेट्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, संस्था में 7 जून उनके कामकाज का आखिरी दिन होगा।

दुनिया के सबसे बड़े निजी धर्मार्थ फाउंडेशनों में से एक के सह-संस्थापक बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल बाद 2021 में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। लेकिन, एक साथ परोपकारी कार्यों से जुड़े रहे। फाउंडेशन ने गरीबी और बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली समेत अन्य कार्यों पर दो दशकों में 50 अरब डॉलर से अधिक खर्च किया है।
विज्ञापन

अबू धाबी में शादी समारोह आयोजित करने वाले भारतीयों को वीजा सहायता देगा यूएई
अबू धाबी कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन ब्यूरो ने पूरे अमीरात में शादियों के समारोह आयोजित करने वाले भारतीय नागरिकों को वीजा सहायता पहल की घोषणा की है। इसका उद्देश्य अबू धाबी को एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में स्थापित करना है। अबू धाबी कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन ब्यूरो (एडीसीईबी) संस्कृति और पर्यटन विभाग, अबू धाबी का हिस्सा है। नई वीजा पहल अबू धाबी की पर्यटन रणनीति 2030 का भाग है, जिसका लक्ष्य 2030 तक आगंतुकों की संख्या 4 करोड़ तक बढ़ाना है। भारत को विश्व स्तर पर शादियों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक माना जाता है। 

कान फिल्म महोत्सव शुरू, शामिल होंगे कुछ नए भारतीय कलाकार
‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024’ का मंगलवार से आगाज हो गया है। विश्वभर के कलाकार इस महोत्सव में शिरकत करेंगे। वहीं, बॉलीवुड के कुछ मशहूर चेहरे जैसे एेश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी, शोभिता धुलिपाला रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी। 77वे कान फिल्म महोत्सव के इस दौरान कुछ चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह महोत्सव 14 मई से 25 मई तक चलेगा। 

पृथ्वी से 30 फीसदी बड़े चट्टानी ग्रह की खोज पर वैज्ञानिक हैरान
हमारे सौरमंडल के बाहर तारों की परिक्रमा करने वाले एक नए ग्रह यानी एक्सोप्लैनेट की खोज से खगोल वैज्ञानिकों हैरान हैं। वो आश्चर्यचकित हैं कि आखिर यह अस्तित्व में कैसे आया। अंगारे से धधकते इस ग्रह पर बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा आईओ (आईओ) की तरह ही तीव्र ज्वालामुखीय गतिविधि देखी गई हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया रिवरसाइड विवि के प्लैनेटरी एस्ट्रोफिजिक्स प्रोफेसर स्टीफन केन जब सूर्य से लगभग 66 प्रकाश वर्ष दूर पहले से ही एक विशाल ग्रह के आश्रय स्थल के तौर पर जाने जाने वाली एचडी 104067 तारा प्रणाली का अध्ययन कर रहे थे।  

इंडोनेशिया में बाढ़, ज्वालामुखी का ठंडा लावा बहा, 41 की मौत
इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में अचानक आई बाढ़ और कीचड़ में धंसने से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। मूसलाधार बारिश से पश्चिमी सुमात्रा प्रांत के तीन जिलों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और ज्वालामुखी का ठंडा लावा बहने लगा। इस लावे में ज्वालामुखी की राख, चट्टान का मलबे और कीचड़ के साथ पानी का मिश्रण है। विशेषज्ञों ने बताया कि सुमात्रा द्वीप पर भारी बारिश और ज्वालामुखी की ढलानों से बहते कीचड़ के कारण अचानक बाढ़ आ गई और इसी वजह से भूस्खलन हुआ। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed