Troubled by the filth spreading from slums - झुग्गियों से फैल रही गंदगी से परेशान, गुड़गांव न्यूज

ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR गुरुग्रामझुग्गियों से फैल रही गंदगी से परेशान

झुग्गियों से फैल रही गंदगी से परेशान

गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की सेक्टर-57 में करोड़ों रुपये कीमत की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ...

झुग्गियों से फैल रही गंदगी से परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 17 May 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की सेक्टर-57 में करोड़ों रुपये कीमत की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ है। उन्होंने करीब एक हजार झुग्गियां इस जमीन पर बसाई हुई है, जिनसे हर महीने लाखों रुपये किराया वसूल किया जा रहा है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी एचएसवीपी अधिकारियों को नहीं है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं। अब इन झुग्गियों के कारण गंदगी का माहौल बन गया है, जिससे इस सेक्टर के निवासी बेहद परेशान हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इस सिलसिले में एचएसवीपी की संपदा अधिकारी दो बेलिना राणा को शिकायत दी है।
सेक्टर-57 आरडब्ल्यूए के प्रधान रोशन लाल यादव ने शिकायत में कहा है कि सबसे अधिक अतिक्रमण सेक्टर 57 के बूस्टिंग स्टेशन के साथ लगती जमीन पर है। शॉपिंग सेंटर और कम्यूनिटी सेंटर की जमीन पर सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां डली हुई हैं। इन झुग्गियों में रहने वाले लोग खुले में शौच जाते हैं, जिससे गंदगी फैल रही है। बिजली चोरी इन झुग्गियों में हो रही है। इनकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने संपदा अधिकारी से आग्रह किया कि कम से कम बूस्टिंग स्टेशन के आसपास से झुग्गियों को हटवाया जाए। इस बूस्टिंग स्टेशन से पूरे सेक्टर में पीने का पानी सप्लाई होता है। इस मामले में एचएसवीपी की संपदा अधिकारी दो बेलिना राणा से बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।