सनकी युवक ने 'सालार' की तरह मचा दी मारकाट, जो भी दिखा उसे चाकू मारे, एक की मौत और 5 गंभीर घायल - rajasthan man attacked like salaar movie and injured many people in shahpura town near jaipur - Navbharat Times

सनकी युवक ने 'सालार' की तरह मचा दी मारकाट, जो भी दिखा उसे चाकू मारे, एक की मौत और 5 गंभीर घायल

Edited byसम्ब्रत चतुर्वेदी | Reported by रामस्वरूप लामरोड़ | Lipi 11 May 2024, 4:52 pm

Shahpura News: राजस्थान के जयपुर के नजदीक शाहपुरा कस्बे में एक सिरफिरे युवक ने हमला करके कई लोगों को घायल किया। देर रात बेकाबू हुए इस सनकी ने जिसे देखा उसी पर चाकू से हमला बोल दिया। इस मारकाट में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर घायल हुए हैं।

हाइलाइट्स

  • शाहपुरा कस्बे में सिरफिरे युवक ने सालार मूवी तरह कोहराम मचाया
  • सनकी मनोज सैनी दिन में जमानत पर छूटा था, रात में लोगों पर हमला किया
  • सिरफिरे युवक के हमले में 1 की मौत, 5 लोग घायल हुए
Salaar Movie
शाहपुरा में युवक ने मारकाट मचाई।
जयपुर: जयपुर से 70 किलोमीटर दूर शाहपुरा कस्बे में शुक्रवार 10 मई की देर रात को एक सिरफिरे युवक एक के बाद एक कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। फिल्म सालार की तर्ज पर युवक ने सनक में जिसे देखा उसी को मौत के घाट उतारने को हमला बोल दिया। घटना सरकारी अस्पताल के बाहर की है। रात करीब साढ़े 10 बजे जो भी नजर आया, उसी पर सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। अचानक चाकूबाजी होने पर लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर उधर भागने लगे। काफी देर बाद लोगों ने हिम्मत करके सिरफिरे युवक को काबू में किया और जमकर पिटाई कर डाली।

new nbt (32)

सड़क पर चाकूबाजी में आधा दर्जन लोग घायल।


जो भी सामने आया, उसी पर हमला



सरकारी अस्पताल के सामने रात को कई लोगों का आना जाना लगा रहता है। कोई अस्पताल में भर्ती मरीज ने मिलने आते हैं तो कोई भर्ती मरीजों के परिजन अस्पताल के बाहर रात बिताते हैं। सिरफिरे युवक ने अस्पताल के बाहर कायराना हरकत को अंजाम दिया। जो भी सामने आया, उसी पर चाकू से हमला करने लगा। हमले में एक घायल एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 अलग अलग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग पर गिरेगी गाज! अरशद वारसी और सरकारी अस्पताल में परमिशन देने कलेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज


सिरफिरे युवक को भी लोगों ने जमकर पीटा



सिरफिरे युवक का नाम मनोज सैनी है। वह शाहपुरा का रहने वाला है। शुक्रवार देर रात को जब उसने अचानक हमला शुरू कर दिया तो एकबारगी लोग समझ नहीं पाए। बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और सिरफिरे युवक को काबू में कर लिया। उसके बाद लोगों की भीड़ ने सिरफिरे युवक मनोज सैनी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सिरफिरे युवक मनोज को भीड़ से छुड़ाने लगी तो लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से मनोज को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया।
Mausam Update: राजस्थान में झुलसती गर्मी से राहत, जयपुर में बादल छाए, पढ़ें कब तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का दौर
new nbt (31)

अस्पताल में तोड़फोड़।



जमानत पर छूटते ही कर दिया हमला



शाहपुरा कस्बे के लोगों का कहना है कि मनोज सैनी बदमाश प्रवृत्ति का है और नशे का आदी है। एक दिन पहले ही उसने एक चाय की दुकान पर तोड़फोड़ की थी। चाय वाले की शिकायत पर पुलिस ने मनोज को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दोपहर बाद उसे जमानत मिली थी। जमानत पर छूटने के बाद देर रात को वह चाकू लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंचा। वहां अलग अलग लोगों पर बेवजह चाकू से हमला करने लगा।

राजस्थान में कुदरत का कहर, पक्की छत तोड़ आसमान से आई मौत, बूंदी में सास-दामाद और बेटी की मौत और 3 घायल
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भीड़ ने काउंटर का कांच तोड़ दिया। इस दौरान डॉक्टर के हाथों में चोटें आई हैं। तोड़फोड़ और बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी।
डॉ. मेघराज झालानी, शाहपुरा सरकारी अस्पताल

अस्पताल में तोड़फोड़, रास्ता जाम



सिरफिरे युवक की इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। पुलिस की ओर से सिरफिरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। सिरफिरे युवक का इलाज शुरू करने पर लोगों ने इमरजेंसी में तैनात दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई। लोगों का कहना है कि ऐसे हमलावर का इलाज कराने की जरूरत नहीं है। गुस्साए लोगों ने नीमकाथाना स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। ग्रामीण सिरफिरे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
सम्ब्रत चतुर्वेदी
लेखक के बारे में
सम्ब्रत चतुर्वेदी
नवभारत टाइम्स डिजिटल के सहायक समाचार संपादक। पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेटवर्क18 जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 17 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल और शिक्षा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत ललक...... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर