18 मई को चेन्नई के खिलाफ होगी RCB की जीत, यकीन नहीं तो आंकड़े देख लो
×

18 मई को चेन्नई के खिलाफ होगी RCB की जीत, यकीन नहीं तो आंकड़े देख लो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पलड़ा इस लिहाज से भारी है कि यह तारीख उसके लिए बहुत लकी है. इस दिन....

मई की 18 तारीख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बहुत अहम होने वाली है. आईपीएल 2024 में इस दिन उसका मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. बेंगलुरु की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में दावेदार बना लिया है. वहीं चेन्नई के लिए भी यह जीत अंतिम चार की सीट पक्की कर सकती है.

आंकड़े बेंगलुरु के पक्ष में

आंकड़े देखें तो यह पूरी तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पक्ष में जाते हैं. और इन आंकड़ों को देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पक्की लग रही है. मई की 18 तारीख बेंगलुरु के पक्ष में जाते हैं. इस दिन बेंगलुरु ने चार मैच खेले हैं और हर बार जीत उसे मिली है. और इनमें विराट के रिकॉर्ड भी शानदार हैं.

पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स

साल 2013 की बात है. वर्षा बाधित इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में दो विकेट पर 106 रन बनाए. विराट कोहली ने 29 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट पर 82 रन ही बना सकी. महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंद पर 24 रन बनाए. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. बेंगलुरु की टीम ने 24 रन से जीत हासिल की.

TRENDING NOW

2014 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार चेन्नई को एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुरेश रैना ने 62 रन की पारी खेली. टीम ने चार विकेट पर 138 रन बनाए. इसके जवाब में एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया. क्रिस गेल ने 50 गेंद पर 46 रन बनाए. एबी डि विलियर्स ने 14 गेंद पर 28 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया.

18 मई, 2016 बनाम पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 82 रन से जीत हासिल की. विराट कोहली ने इस मैच में 50 गेंद पर 113 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में 12 चौके और 8 छक्के लगाए. बेंगलुरु के लिए क्रिस गेल ने 32 गेंद पर 73 रन बनाए. गेल ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट पर 120 रन ही बनाए. बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

2023 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन ने 51 गेंद पर 104 रन बनाए. विराट कोहली ने 63 गेंद पर चार छक्के और 12 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली. फाफ डु प्लेसिस ने 47 गेंद पर 71 रन की पारी खेली. डु प्लेसिस ने सात चौके और दो छक्के लगाए. इस मैच में बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीत हासिल की.

trending this week