most popular and useful app for tracking live train status रेल यात्रा से पहले फोन में डाउनलोड कर लें ये जरूरी ऐप, बड़े काम के हैं फीचर
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़most popular and useful app for tracking live train status

रेल यात्रा से पहले फोन में डाउनलोड कर लें ये जरूरी ऐप, बड़े काम के हैं फीचर

रेल यात्रा से पहले प्लैटफॉर्म या वेटिंग रूम में टाइम खराब न करने पड़े, इसलिए हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस बताएंगे।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 01:47 PM
हमें फॉलो करें

ट्रेन का सफर लगभग सभी को पसंद आता है। वहीं, अगर स्टेशन पर ट्रेन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ जाए, तो अक्सर मूड ऑफ हो जाता है। रेल यात्रा से पहले प्लैटफॉर्म या वेटिंग रूम में टाइम खराब ना करने पड़े, इसलिए हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको आपकी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस बताएंगे। इन ऐप की ऐक्युरेसी कमाल की है। लाइव स्टेटस के अलावा ये ऐप पीएनआर स्टेटस और ट्रेन के अराइवल प्लैटफॉर्म की भी जानकारी देते हैं। चलिए जानते हैं इन्हीं ऐप्स के बारे में।

IRCTC Rail Connect
यह इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन का ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप के जरिए यूजर ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप ट्रेन टिकट बुक करने की भी सुविधा देता है।

NTES
इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने डेवेलप किया है। यह ऐप ट्रेन टाइमिंग्स की डीटेल देता है। साथ ही इसमें आप ट्रेन के रियल-टाइम स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप आपको ट्रेन के प्लैटफॉर्म नंबर की भी जानकारी देता है।

Confirmtkt
इस ऐप को पीएनआर स्टेटस के लिए काफी यूज किया जाता है। यह ट्रेन में सीट उपलब्ध न होने पर ब्रेक जर्नी में उपलब्ध कन्फर्म टिकट की जानकारी देता है। इसमें ट्रेन का रूट थोड़ा अलग जरूर हो सकता है। खास बात है कि इस ऐप में आपको लाइव ट्रेन स्टेटस भी देखने को मिलेगा।

Trainman
ऐक्युरेट लाइव ट्रेन स्टेटस के लिए आप इस ऐप पर भरोसा कर सकते हैं। यह ऐप यह भी बताता है कि वेटिंग लिस्ट टिकट के कन्फर्म होने की कितनी संभावना है। यह ऐप आपकी रेल यात्रा के लिए बड़े काम का है।

₹5499 में टीवी, एसी, कूलर और वॉशिंग मशीन पर भी भारी डिस्काउंट, 23 मई तक मौका

RailYatri
ट्रेन से जुड़ी जानकारियों के लिए यह एक मल्टीफंक्शनल ऐप है। इस ऐप से आप ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक कर सकते हैं। साथ ही यह ऐप सीट अवेलेबिलिटी और पीएनआर स्टेटस अपडेट भी देता है। इसके अलावा इस ऐप की मदद से बस बुकिंग और ट्रेन में खाना भी डिलिवर कराया जा सकता है।

(Photo: informalnewz)

ऐप पर पढ़ें