Cannes Film Festival 2024,गेंदे के फूल सी ड्रेस पहन लखनऊ की हसीना पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, खूबसूरती में दे डाली गोरी मैडमों को टक्कर - indian actress deepti sadhwani flaunts her toned legs in orange long trail gown at cannes film festival 2024 - Navbharat Times

गेंदे के फूल सी ड्रेस पहन लखनऊ की हसीना पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, खूबसूरती में दे डाली गोरी मैडमों को टक्कर

Authored byविद्या शर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 15 May 2024, 12:06 pm

14 मई से फ्रांस में होने वाला सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और इस बार भारत से पहली झलक दीप्ति साधवानी की देखने को मिली, जिन्होंने पूरे फ्रांस में केसरी रंग का जादू चला दिया।

indian actress deepti sadhwani flaunts her toned legs in orange long trail gown at cannes film festival 2024
गेंदे के फूल सी ड्रेस पहन लखनऊ की हसीना पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, खूबसूरती में दे डाली गोरी मैडमों को टक्कर
14 मई से शुरू हो चुके कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई हसीनाओं के खूबसूरत रूप देखने को मिल रहे हैं जिनमें में एक चेहरा भारत का भी दिखा है। ये चेहरा था दीप्ति साधवानी का। दीप्ति इंडियन एक्ट्रेस और सिंगर हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज और गानों में भी काम किया है और ये इस बाला का पहला कान्स में डेब्यू था।

ये इंडियन हसीना कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी फीचर फिल्म 'द सेकंड एक्ट' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी। रेड कार्पेट पर चलती इस बाला ने केसरी रंग से फ्रांस में भारत की झलक दिखा दी थी। अपने इस गाउन में ये बाला गेंदे के फूल की तरह ही खूबसूरत और फ्रेश दिख रही थी और लुक तो ऐसा था कि गोरी मैडमों को भी मात दे दे। आप खुद ही देख लीजिए इस लखनवी बाला का नवाबी अंदाज। (सभी तस्वीरें: Getty Images)

पहली नजर में दिल जीत लिया

पहली नजर में दिल जीत लिया

कान्स में दीप्ति की एंट्री ऐसी थी जैसे मानो कोई प्रिंसेस हो, और भला ये हसीना भी भारत की राजकुमारी ही है। केसरी रंग के इस गाउन के साथ लखनऊ की इस बाला ने लॉन्ग ट्रेल वाले श्रग को बहुत ही खूबसूरत तरीके से कैरी किया था जो दीप्ति के लुक में फ्लो को एड कर रहा था।

स्लिट कट गाउन में टोन्ड लैग्स को किया फ्लॉन्ट

स्लिट कट गाउन में टोन्ड लैग्स को किया फ्लॉन्ट

फ्रांस के फेमस फिल्म फेस्टिवल में दीप्ति ने शिमरी सी थ्रू फैब्रिक से बना गाउन पहना था, जिसके अंदर की साइड ऑरेंज कलर के फैब्रिक की इस्तेमाल किया गया था। इस ड्रेस के अपर पोर्शन को कोर्सेट डिजाइन में ऑफ शोल्डर रखा गया था। साथ ही हाई थाई वाले इस स्लिट कट गाउन में ये बाला अपनी टोन्ड लैग्स को फ्लॉन्ट करती चार्मिंग पोज दे रही थीं।

रिकॉर्ड ब्रेक करने वाला था लॉन्ग ट्रेल गाउन

रिकॉर्ड ब्रेक करने वाला था लॉन्ग ट्रेल गाउन

दीप्ति ने अपने इस गाउन में एक्स्ट्रा एलिमेंट को जोड़ते हुए लॉन्ग ट्रेल श्रग कैरी किया था, जो इतना ज्यादा लम्बा था कि रिकॉर्ड ब्रेक कर दे। नेट को रफल करके बनाया गया ये फुल स्लीव्स गाउन देखने में गेंदे के फूल की तरह दिख रहा था, जिसे इस गॉर्जियस ने डाउन फॉल स्टाइल में कैरी किया था।

कानों में पहने थे ऑरेंज एमराल्ड

कानों में पहने थे ऑरेंज एमराल्ड

अपनी ड्रेस से मैच करते हुए दीप्ति ने ऑरेंज कलर के स्टड ड्रॉप इयररिंग्स को कैरी किया था। साथ ही अपने प्रीटि हैंड्स को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए दोनों हाथों में एक-एक रिंग और सीधे हाथ में छोटी-छोटी पेटल्स डिजाइन वाला ब्रेसलेट कैरी किया था। मिनिमल जूलरी में भी ये हसीना कम कहर नहीं ढा रही थी।

मेकअप और हेयर स्टाइल से ऐसे किया लुक कंप्लीट

मेकअप और हेयर स्टाइल से ऐसे किया लुक कंप्लीट

न्यूड लिपस्टिक के साथ दीप्ति ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था, साथ ही अपनी नशीली आंखों पर आई मेकअप कर उन्हें और खूबसूरत बनाया था। वहीं अगर हम गॉर्जियस के हेयर स्टाइल की बात करें तो फ्लिक्स और बीच के पार्टीशन के साथ दीप्ति ने बालों को मेसी बन लुक दिया था, जो उनके फेस पर खूब जच रहा था।

विद्या शर्मा
लेखक के बारे में
विद्या शर्मा
विद्या शर्मा नवभारत टाइम्स में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर कार्यरत हैं। इन्हें डिजिटल मीडिया में 1 वर्ष से अधिक का अनुभव है। विद्या को फैशन, ब्यूटी, फूड से संबंधित विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। साथ ही ये हेल्थ, सोसायटी और रिलेशनशिप पर भी लिखना पसंद करती हैं। खाली समय में विद्या को पेंटिंग करना और कविताएं लिखना पसंद है।... और पढ़ें

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर