Axis Bank robbery Police arrested another criminal - एक्सिस बैंक लूट: एक और बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अररिया न्यूज

ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार अररियाएक्सिस बैंक लूट: एक और बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्सिस बैंक लूट: एक और बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अररिया, निज संवाददाता जिले के चर्चित लूटकांड में सुमार एक्सिस बैंक लूट कांड...

एक्सिस बैंक लूट: एक और बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 20 May 2024 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया, निज संवाददाता
जिले के चर्चित लूटकांड में सुमार एक्सिस बैंक लूट कांड में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश सहरसा जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा का रहनेवाला शंकर यादव पिता सुरो यादव है। शंकर यादव को अररिया पुलिस और बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने जदिया भरगामा सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यहां बता दें कि एक्सिस बैंक लूट कांड में अब तक आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले बैंक के असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शंकर यादव की बैंक की बैंक लूट में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा गांव के ही रहने वाले प्रेमराज उर्फ संठी की गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव का नाम सामने आया था। दरअसल प्रेमराज के घर से पुलिस ने एक्सिस बैंक लूट कांड में प्रयुक्त की गई एफजेड मोटरसाइकिल बरामद किया था।उस वक्त पुलिस छापेमारी के दौरान प्रेमराज और शंकर यादव फरार था। बताया जाता है कि शंकर यादव बिहार से बाहर किसी बड़े शहर में शरण लिए हुए था। पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम शंकर यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। बता दें एक्सिस बैंक लूट कांड का लाइनर बैंक के एसिस्टेंट फील्ड ऑफिसर और सात को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने लूटी गयी एक करोड़ 31 हजार में छह लाख 98 हजार रुपये भी बरामद किया था। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन सहित केएफ 7.65 का आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है।लूट की राशि से खरीदा गया एक आईफोन मोबाइल व एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सहित अन्य दो मोबाइल व खर्च के लिए रखे गए चार हजार रुपए और लाइनर के पास से एक मोबाइल सेट, लूट की घटना में प्रयुक्त एफजेड बाइक, एटीएम कार्ड, फर्जी लूटा हुआ आईडी कार्ड, सहित अन्य मोटरसाइकिल का निबंधन संख्या प्लेट को भी पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक्सिस बैंक लूटकांड के दो आरोपी लूट की बड़ी रकम लेकर फरार हो गया था। पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि घटना के चार माह बाद लूट की रकम बदमाशों के पास होगा ऐसा पुलिस नहीं मानती है। पुलिस का कहना है कि इतने दिनों में पैसे खर्च कर दिया होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।