Haryana 39 s separate High Court will be built in Gurugram Rao Indrajit - गुरुग्राम में बनवाएंगे  हरियाणा का अलग हाईकोर्ट  : राव इंद्रजीत, गुड़गांव न्यूज

ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR गुरुग्रामगुरुग्राम में बनवाएंगे  हरियाणा का अलग हाईकोर्ट  : राव इंद्रजीत

गुरुग्राम में बनवाएंगे  हरियाणा का अलग हाईकोर्ट  : राव इंद्रजीत

गुरुग्राम,वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने वकीलों के साथ संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के अलग हाई कोर्ट की प्रक्रिया...

गुरुग्राम में बनवाएंगे  हरियाणा का अलग हाईकोर्ट  : राव इंद्रजीत
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 16 May 2024 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम,वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने वकीलों के साथ संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के अलग हाई कोर्ट की प्रक्रिया विचाराधीन है।हरियाणा का अलग हाईकोर्ट चंडीगढ़ की बजाय मिलेनियम सिटी के रूप में पहचान बना चुके गुरुग्राम में बने। वह गुरुग्राम में हाई कोर्ट बनवाने की पुरजोर पैरवी कर रहे हैं। राव इंद्रजीत गुरुग्राम की जिला अदालत में वकीलों के बीच पहुंचे थे। यहां बार रूम में वकीलों से रूबरू हो संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुग्राम बार प्रदेश की सबसे बड़ी बार है। यहां पीछे जितनी भी समस्याएं उनके संज्ञान में आई, उसका तत्परता से हल कराने का प्रयास किया गया है। वकीलों की पार्किंग की समस्या हल हो गई है। वकीलों के चैंबर की समस्या भी किसी हद तक सुलझ गई है। आने वाले दिनों में जस्टिस टावर का निर्माण पूरा होने के बाद वकीलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चैंबर मुहैया होंगे।

राव ने कहा कि वह खुद भी वकील हैं और वकीलों की पीड़ा और परेशानियों को अच्छे से समझते हैं। वकील समाज का सबसे प्रबुद्ध तबका है। यह तबका अच्छे-बुरे के बारे में बेहतर समझता है।देश जिस मुकाम पर है, उसे और मजबूती प्रदान करने के लिए तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। पिछले दस सालों में देश जिस गति से तरक्की की राह पर आगे बढ़ा है, उस गति को और तेज करने में अपना सहयोग देने के लिए भाजपा को वोट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों का कार्यकाल आप सभी ने देखा है। भाजपा का दस साल का कार्यकाल भी आपके सामने हैं। इस अवसर पर प्रवेश यादव को-चेयरमैन बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा, अमरजीत यादव, प्रेसिडेंट जिला बार एसोसिएशन, सत्यनारायण यादव, सचिव जिला बार एसोसिएशन, कुलभूषण भारद्वाज पूर्व प्रेसिडेंट जिला बार एसोसिएशन, पर्वत ठक्रण पूर्व प्रेसिडेंट जिला बार एसोसिएशन, नवीन गुप्ता टैक्स अधिवक्ता राव भगत सिंह अधिवक्ता, पी एस चौहान जी अधिवक्ता, अनिल ठकरान अधिवक्ता,अनुज सहरावत अधिवक्ता शाहिद अनेक बनवाने अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें