The Great Indian Kapil Show: फिल्म ‘पुष्पा’ के फैन हैं Ed Sheeran, दिया सिग्नेचर पोज, टूटी-फूटी हिंदी में गाया गाना | Patrika News
OTT

The Great Indian Kapil Show: फिल्म ‘पुष्पा’ के फैन हैं Ed Sheeran, दिया सिग्नेचर पोज, टूटी-फूटी हिंदी में गाया गाना

The Great Indian Kapil Show: पॉप सिंगर Ed Sheeran कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बतौर मेहमान पहुंचे। शो के दौरान Ed Sheeran ने कपिल के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने पुष्पा मूवी का सिग्नेचर पोज भी दिया।

मुंबईMay 19, 2024 / 10:09 am

Prateek Pandey

The Great Indian Kapil Show: Ed Sheeran ने टूटी-फूटी हिंदी में गाया गाना, स्टेज पर लगाए ठुमके

The Great Indian Kapil Show

Ed Sheeran ने कपिल शर्मा शो में जमकर मस्ती की। एक तरफ उन्होंने पुष्पा मूवी का सिग्नेचर पोज दिया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने टूटी-फूटी इंग्लिश में गाना भी गाया।

पुष्पा मूवी के फैन हैं Ed Sheeran

कॉमेडियन कपिल शर्मा के ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। शो में इंटरनेशनल पॉप सिंगर एड शीरन गेस्ट बनकर पहुंचे। खूब सारी मस्ती करते हुए कपिल शर्मा से ज्यादा लाइमलाइट एड शीरन ने लूटी। Ed Sheeran ने अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा का ‘पुष्पा…झुकेगा नहीं’ का सिग्नेचर पोज बखूबी किया।
यह भी पढ़ें

Ed Sheeran पहुंचे Kapil Sharma शो में, घड़ी पर टिकीं सबकी निगाहें

टूटी-फूटी हिंदी में सिंगर ने गाया गाना

शो में कपिल ने राज कपूर का हिट ‘किसी की मुस्कुराहट पर’ गाना गाया तो Ed Sheeran ने भी उनके साथ जुगलबंदी की। जब एड शीरन ने टूटी-फूटी हिंदी में गाने को गाया तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इतना ही नहीं शो के दौरान सुनील ग्रोवर ने सिंगर को ‘आयो आयो लखनपाल द जन्मदिन’ गाना गाने को कहा। कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी एड शीरन (Ed Sheeran) की बहुत बड़ी फैन है और उसे उनके गाने ‘शेप ऑफ यू’ के पूरे लिरिक्स भी याद हैं।

Hindi News/ Entertainment / OTT News / The Great Indian Kapil Show: फिल्म ‘पुष्पा’ के फैन हैं Ed Sheeran, दिया सिग्नेचर पोज, टूटी-फूटी हिंदी में गाया गाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो