Career In Financial Management 2024– जानिए क्या है Financial Management, इसके उद्देश्य, कोर्स, विश्वविद्यालय, करियर » NaukariTime
Live on NaukriTime
Welcome To naukri,Nakritime,Sarkari Result, Sarkari Exam,sarkarijob,sarkarijobfind,sarkari (NaukariTime.com)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Career in Financial Management 2024– जानिए क्या है Financial Management, इसके उद्देश्य, कोर्स, विश्वविद्यालय, करियर

Career in Financial Management: आज के समय में बहुत से लोग अपना बिजनेस करने में जुट रहे हैं। और बड़े बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक अच्छे फाइनेंशियल मैनेजमेंट की तलाश में रहते हैं ऐसे में अगर आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपका करियर बहुत अच्छा रहने वाला है। जिसके लिए आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोई कोर्स करके प्रोफेशनल फाइनेंशियल मैनेजर बन सकते हैं।

आज का यह आर्टिकल उन सभी छात्रों के लिए बेहद खास होने वाला है जो फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यदि आपने अपनी 12वीं की शिक्षा भी पूरी कर ली है तो आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में आसानी से अपना करियर बना सकते हैं।

अगर आप प्रोफेशनल जैसी अच्छी कंपनी पाना चाहते हैं तो इसके लिए डिप्लोमा या ग्रेजुएशन का कोर्स कर सकते हैं। अगर आप उन्हें पूरी डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप आर्टिकल के आखिरी तक हमारे साथ जुड़े रहें।

Career in Financial Management
Career in Financial Management

Career in Financial Management – Overview 

Article Name Career in Financial Management
Article Type Career
Qualification 12th
Average Salary 5 – 10 lakh
Year 2024

जानिए क्या है Financial Management, इसके उद्देश्य, कोर्स, विश्वविद्यालय, करियर

आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, उन सभी के लिए जिन्होंने अपनी 12वीं की शिक्षा पूरी कर ली है या फिर स्नातक की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, आज हमने उन सभी के लिए पूरा विस्तार से बताया है|

जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना करियर बना सकते हैं और किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पाकर महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए आप लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें।

Financial Management क्या है?

वैसे अगर हम बात करें तो Financial Management विज्ञान की एक शाखा है जिसमें हमें अकाउंटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट का भी अध्ययन किया जाता है। इसे पढ़ने के बाद आप किसी भी कंपनी के फाइनेंस प्लान और उसे कंट्रोल करने के तरीके के बारे में सारी बातें कर सकते हैं। जिसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छी खासी सैलरी देती हैं।

Objectives of Financial Management

अगर आप भी Financial Management के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ उद्देश्य है जिसे आपको पूरा करना होता है, अगर आप किसी कंपनी में Finance Management के रूप में सेलेक्ट होते हैं तो आपको Accounting Business Management के साथ-साथ Financial Plan Outflow और Money flow के बीच उचित संतुलन बनाना होगा। कंपनी को आगे बढ़ाने में इतना बड़ा क्या है, इसे देखते हुए, पूरी समस्या एक वित्तीय प्रबंधक बन जाती है।

योग्यता:-

आप सभी को बता दें कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए आपका कम से कम 12वीं पास होना बहुत जरूरी है जिसके बाद ही आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने का फैसला ले सकते हैं, जिसके लिए अलग-अलग कॉलेज भी अपने हिसाब से एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. मैट, एक्सएटी परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आप आसानी से किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।

सैलरी :

अगर हर किसी के मन में यह सवाल है तो आप सभी को बता दें कि अगर आप फाइनेंस मैनेजर बनते हैं तो यह उन कंपनियों पर निर्भर करता है कि आप कितनी बड़ी कंपनी में कार्यरत हैं के हिसाब से आपको सैलरी दी जाती है अगर शुरुआत की बात करें तो 5 लाख से 10 लाख की सैलरी दी जाती है, जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

Required Skills for Financial Management

  • संचार और प्रस्तुति कौशल
  • विश्लेषणात्मक और तकनीकी कौशल
  • समय प्रबंधन
  • नेतृत्व कौशल
  • सामान्य ज्ञान और जागरूकता

Top Universities for Financial Management in India 

  • Indian Institute of Foreign
  • Management Development Institute
  • Faculty of Management Studies–University of Delhi
  • Indian Institute of Management
  • Institute of Management Technology
  • Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies
  • Christ University
  • Motilal Nehru National Institute of Technology
  • S. P. Jain Institute of Management and Research
  • XLRI – Xavier School of Management

Top universities in the world offering financial management courses 

  • Massachusetts Institute of Technology
  • Northern Alberta Institute of Technology
  • University of British Columbia
  • Nyenrode Business University
  • Stockholm School of Economics
  • The University of Pennsylvania
  • Stanford University
  • INSTEAD
  • IE Business School
  • Dublin Business School
  • Texas State University

Important Link

Join Our Telegram Group 
new
Click Here

निष्कर्ष – Career in Financial Management

इस तरह से आप अपना Career in Financial Management कर सकते हैं, अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |

दोस्तों यह थी आज की  Career in Financial Management के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको Career in Financial Management , इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आपके Career in Financial Management से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Career in Financial Management पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके|

Sources – internet

Related Posts

Join Job And News Update
Telegram WhatsApp Channel
FaceBook Instagram
Twitter YouTube
x
Join Telegram