RR vs KKR IPL 2024 Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच, संजू की टीम को हुआ घाटा RR vs KKR Live score IPL 2024 Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders match in Barsapara Cricket Stadium Guwahati on 19 May 2024-cricket news
Hindi News क्रिकेट RR vs KKR IPL 2024 Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच, संजू की टीम को हुआ घाटा

RR vs KKR IPL 2024 Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच, संजू की टीम को हुआ घाटा

RR vs KKR IPL 2024 Highlights: राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। राजस्थान की टीम 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और अब एलिमिनेटर में आरसीबी से भिड़ेगी।

RR vs KKR IPL 2024 Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच, संजू की टीम को हुआ घाटा
RR vs KKR
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Himanshu Singh
Sun, 19 May 2024 10:55 PM

RR vs KKR IPL 2024 Highlights : आईपीएल 2024 का राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 70वें मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते टॉस काफी देर में हुआ लेकिन बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता था। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को भारी नुकसान हुआ है। टीम के लीग स्टेज खत्म होने के बाद 17 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। बेहतर नेट रन रेट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। हैदराबाद ने आखिरी मैच में पंजाब को हराया। वहीं दूसरी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 अंक के साथ लीग स्टेज खत्म किया। पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार (21 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना होगा। 

Sun, 19 May 2024 10:54 PM

RR vs KKR LIVE Score - बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। 10 बजकर 30 मिनट पर टॉस हुआ था लेकिन कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई है। कुछ समय इंतजार के बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

Sun, 19 May 2024 10:41 PM

RR vs KKR LIVE Score - बारिश ने फिर दी दस्तक

RR vs KKR LIVE Score - गुवाहाटी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश फिर से शुरू हो गई है। कोलकाता ने टॉस जीता था और मैच कुछ देर में शुरू होने वाला था लेकिन बूंदाबांदी शुरू हो गई।

Sun, 19 May 2024 10:34 PM

RR vs KKR LIVE Score - कोलकाता ने जीता टॉस

RR vs KKR LIVE Score - कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच सिर्फ 7-7 ओवर का होगा। इस मैच में 3 बॉलर 2-2 ओवर डालेंगे और एक बॉलर एक ओवर करेगा। 

Sun, 19 May 2024 10:28 PM

RR vs KKR LIVE Score - कुछ देर में मैच को लेकर आएगा बड़ा अपडेट

RR vs KKR LIVE Score - गुवाहाटी में बारिश रुक गई है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर नजर आ रहे हैं। अंपायर ग्राउंडर का निरीक्षण कर रहे हैं और जल्द ही फैसला आने वाला है। उम्मीद है कि मैच शुरु हो सकता है। 

Sun, 19 May 2024 09:55 PM

RR vs KKR LIVE Score - लगातार हो रही बारिश

RR vs KKR LIVE Score - गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान के कुछ हिस्सों को कवर नहीं किया गया है। 10 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच होने की संभावना है। लेकिन उससे 15 मिनट पहले टॉस होना चाहिए। 

Sun, 19 May 2024 09:07 PM

RR vs KKR LIVE Score - फिर से शुरू हुई बारिश

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है। लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण मैच के रद्द होने के आसार नजर आ रहे हैं। 

Sun, 19 May 2024 08:46 PM

RR vs KKR LIVE Score - गुवाहाटी में बारिश रुकी

RR vs KKR LIVE Score - फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश रुक गई है। मैदानकर्मी कवर हटा रहे हैं, जोकि अच्छे संकेत हैं। 

Sun, 19 May 2024 08:27 PM

RR vs KKR LIVE Score - मैदान पर हो रही हल्की बूंदाबांदी

RR vs KKR LIVE Score - गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि मैदान को सूखाने की कोशिश भी हो रही है। मैच शुरू होने के आसार कम है और कुछ देर में ओवर कम होने शुरू हो जाएंगे। 

Sun, 19 May 2024 07:49 PM

RR vs KKR LIVE Score - गुवाहाटी में भारी बारिश

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच शुरू होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। गुवाहाटी में भारी बारिश शुरू हो गई है। मैदान पर और कवर्स नजर आ रहे हैं। 

Sun, 19 May 2024 07:25 PM

RR vs KKR LIVE Score - बारिश बिगाड़ सकती है राजस्थान का समीकरण

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच जीतना अब जरूरी हो गया है। क्योंकि रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ हैदराबाद के 17 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Sun, 19 May 2024 07:02 PM

RR vs KKR LIVE Score - बारिश की वजह से टॉस में देरी

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा।  लेकिन बूंदाबांदी होने की वजह से टॉस में देरी होगी। 

Sun, 19 May 2024 06:49 PM

RR vs KKR LIVE Score - कुछ देर में होगा टॉस

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के लिए कुछ देर में टॉस होने वाला है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर नजर आ रहे हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। 

Sun, 19 May 2024 06:38 PM

RR vs KKR LIVE Score - केकेआर को सॉल्ट की कमी खलेगी

RR vs KKR LIVE Score - केकेआर के दो सलामी बल्लेबाजों साल्ट और सुनील नारायण ने मिलकर इस सत्र में सात अर्धशतक और एक शतक समेत 182 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं। साल्ट की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज ले सकते हैं लेकिन मैदान पर उतरते ही सॉल्ट की तरह आक्रामक खेलने की उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती। इस सत्र में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। सॉल्ट पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्वदेश लौट चुके हैं।

Sun, 19 May 2024 05:54 PM

RR vs KKR LIVE Score - केकेआर लंबे समय बाद खेलने उतरेगा

RR vs KKR LIVE Score -केकेआर के हौसले बुलंद है लेकिन क्वालीफायर खेलने से पहले उसे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मई को ईडन गार्डंस पर हुए मुकाबले के बाद से केकेआर ने बारिश की भेंट हुए इस मैच (गुजरात टाइटंस) के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है ।

Sun, 19 May 2024 04:38 PM

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान की बल्लेबाजी हुई कमजोर

RR vs KKR LIVE Score - सोलह अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच हार चुके हैं। पिछले दो मैचों में टीम 150 के पार भी नहीं पहुंच सकी और अब इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज के स्वदेश लौटने के बाद उसकी राह और कठिन हो गई है।

Sun, 19 May 2024 03:49 PM

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत जरूरी

RR vs KKR LIVE Score - राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन की शुरुआत काफी दमदार की थी और प्लेऑफ के करीब पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। लेकिन पिछले चार मैचों में टीम का प्रदर्शन खराब रहा है और उसने सब मैच गंवाए हैं। राजस्थान रॉयल्स चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़कर लीग के अहम मैच में चोटी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी।

Sun, 19 May 2024 02:46 PM

RR vs KKR LIVE Score - साढ़े सात बजे से होगा मैच

आज आईपीएल 2024 का आखिरी डबल हेडर है और आरआर वर्सेस केकेआर मैच दिन का दूसरा मुकाबला है। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि मुकाबले में टॉस मैच से आधे घंटे पहले फेंका जाएगा। 

Sun, 19 May 2024 01:52 PM

RR vs KKR LIVE Score - कोलकाता लेगी बदल

आईपीएल 2024 में दोनों की भिड़ंत एक बार हो चुकी है। उस मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी। ऐसे में केकेआर के पास हिसाब चुकता करने का मौका है। हालांकि, दोनों की भिड़ंत इसी सीजन आगे भी हो सकती है। 

Sun, 19 May 2024 01:05 PM

RR vs KKR LIVE Score - मुकाबला बराबरी का

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आईपीएल के इतिहास में बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 14-14 मुकाबले दोनों टीमों ने जीते हैं। इस तरह आरआर और केकेआर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। एक मैच दोनों के बीच बेनतीजा रहा है। 

Sun, 19 May 2024 11:41 AM

RR vs KKR Live Score - इंग्लैंड के खिलाड़ी लौटे घर

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। यहां तक कि आगे के मैचों में भी ऐसा ही देखने को मिलने वाला है, क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए हैं।