Akshaya Tritiya Ki Hardik Shubhkamnaye, Happy Akshaya Tritiya Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: 10 मई को देशभर में अक्षय तृतीया का पावन त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू पंचाग के मुताबिक, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन को सालभर के सबसे शुभ दिनों में एस माना जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोने की खरीदारी से भविष्य में कभी लोगों को पैसे की परेशानी नहीं होती है।

कई जगह इस त्योहार को अखातीज के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अबूझ मुहूर्त होने के चलते इस दिन कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों व परिवार के लोगों को शानदार कोट्स मैसेजेज व फोटोज के जरिए शुभकामना संदेश दे सकते हैं।

Happy Akshaya Tritiya Wishes

1.दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार।

2.घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

3.इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे।
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

4.आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
शुभ अक्षय तृतीया

5.लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन की आप चिल्लर को तरसे।
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!

Happy Akshaya Tritiya 2024 WhatsApp Stickers

  1. -सबसे पहले अपने फोन पर व्हाट्सऐप खोलें और फिर उस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में जाएं जिसे आप स्टिकर के जरिए विश करना चाहते हैं।
  2. -चैट बॉक्स में दिखने वाले स्माइली आइकन पर क्लिक करें।
  3. -इसके बाद GIF सिंबल के पास बने स्टिकर आइकन पर जाएं।
  4. -इसके बाद स्टिकर पैनल में दिखने वाले + आइकन पर टैप करें और फिर Add More Stickers ऑप्शन में जाएं।
  5. -अब सबसे नीचे स्क्रॉल करें और फिर ‘Discover Sticker Apps’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. -अब आप Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  7. -इसके बाद सर्च बार में Happy Akshaya Tritiya लिखकर सर्च करें।
  8. -अब अपनी पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड करें और WhatsApp में एड करें।
  9. -एक बार डाउनलोड होने के बाद आपको व्हाट्सैप के My Stickers टैब में सारे पैक दिखने लगेंगे।
  10. -अब आप कोई भी स्टिकर पैक एड करें और अपने दोस्तों को पसंदीदा स्टिकर भेज दें।

Happy Akshaya Tritiya Wishes Images

Happy Akshaya Tritiya 2024
akshaya tritiya ki hardik shubhkamnaye 2024
akshaya tritiya ki hardik shubhkamnaye images
 akshaya tritiya ki shubhkamnaye sandesh