Nayak 2 के लिए फिर साथ आए Anil Kapoor और Rani Mukerji, खबर सुनकर फैन्स बोले 'अब मचेगा बॉक्स ऑफिस पर कोहराम'

Nayak 2 के लिए फिर साथ आए Anil Kapoor और Rani Mukerji, खबर सुनकर फैन्स बोले 'अब मचेगा बॉक्स ऑफिस पर कोहराम'

Nayak 2 के लिए फिर साथ आए Anil Kapoor और Rani Mukerji, खबर सुनकर फैन्स बोले 'अब मचेगा बॉक्स ऑफिस पर कोहराम'
 
Nayak 2 के लिए फिर साथ आए Anil Kapoor और Rani Mukerji, खबर सुनकर फैन्स बोले 'अब मचेगा बॉक्स ऑफिस पर कोहराम'

मूवीज न्यूज़ डेस्क -  बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' साल 2001 में रिलीज हुई थी। एक ईमानदार इंसान और एक भ्रष्ट राजनेता के बीच की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 23 साल से ज्यादा का समय हो गया है। मेकर्स इसका सीक्वल बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं, जिसमें प्रीक्वल और सीक्वल दोनों शामिल हैं। निर्माता एएम रत्नम फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म में एक बार फिर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Nayak 2 के लिए फिर साथ आए Anil Kapoor और Rani Mukerji, खबर सुनकर फैन्स बोले 'अब मचेगा बॉक्स ऑफिस पर कोहराम'
फिल्म 'नायक' में अनिल कपूर ने शिवाजी का किरदार निभाया था। फिल्म में टीवी प्रस्तोता बनीं. वहीं फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था. मिड-डे के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, नायक का सीक्वल वहीं से शुरू होगा जहां फिल्म खत्म हुई थी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि शिवाजी और उनके परिवार के सत्ता में आने के बाद क्या होता है? फिल्म भ्रष्टाचार, नौकरशाही और लोगों की शक्ति के विषयों का पता लगाएगी।

Nayak 2 के लिए फिर साथ आए Anil Kapoor और Rani Mukerji, खबर सुनकर फैन्स बोले 'अब मचेगा बॉक्स ऑफिस पर कोहराम'
निर्माता दीपक मुकुट ने भी 'नायक 2' के निर्माण की पुष्टि की. कथित तौर पर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी फिल्म में अपनी भूमिकाएँ दोहराएंगे। स्क्रिप्ट भी उनके किरदार को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। प्रोड्यूसर ने बताया कि वह इसका सीक्वल प्लान कर रहे हैं। अधिकार निर्माता एएम रत्नम से खरीदे गए हैं। बाकी कलाकारों की कास्टिंग भी स्क्रिप्ट को ध्यान में रखकर की जाएगी। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद इस बारे में घोषणा की जाएगी। फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं के मन में कई निर्देशकों के नाम हैं।